भाद्र १८ गते
खोज न्यूज टुडे/ संबातदाता कृष्णनगर :- कृष्णनगर नगरपालिका के संबंधित निकाय की मौनता से आए दिन बजार क्षेत्र मे साड, गाय बछडो के आतंक से फुटपाथी दुकानदारो से लेकर बडे ब्यपारी तक पिडित है । केवल इतना ही नही कभी कभी तो बजार मे ऐसा देखने को मिला है कि दो तीन साड गाय लडते लडते कभी किसी के दुकानों मे घुस जाते है ,कभी किसी रिक्शे पर बैठे पैसेंजर सहित रिक्शा उल्ट देते , कभी मोटरसाईकिल सवार राहगीरों को अपने चपेट मे ले लेते है ,तो कभी साईड मे खडी लाखौ रूपयो की कारो को ये साड गाय लडते लडते अपने चपेट मे ले लेते है और बुरीतरह क्षतिग्रस्त कर देते है ।
अब संबंधित धनी किस के पास जाये अपनी सिकायतो को लेकर । और तो और साड गाय बछडे का आतंक था ही पर अब एक नया ग्रुप निकला है बकरे, बकरियों का जो ओ सब बजार छोडकर कृष्णनगर से चन्द्रौटा जाने वाले मेन रोड पर अपनी कबजा जमाए बैठे है । पर इसे दुर्घटना होती है और आगे बढी दुर्घटना को दावत देते नजर आ रहा है । नगरपालिका के संबंधित सभी निकायो का ध्यान आकषर्ण हो ।और ऐसे आतंकवादीयो को जल्द से जल्द नगरपालिका अपने गिरफ्त मे ले । और फुटपाथी दुकानदारो से लेकर बडे ब्यपारीयो , राहगीरो एंव सभी क्षेत्रबासीयो को सकुन की सांस लेने दे ।