कपिलवस्तु / कृष्णनगर
कपिलवस्तु जिलै के कृष्णनगर नगरपालिका के गोल घर ,बस स्टैंड चौरहा लगायत के कुछ होटलो मे हो रहा देहब्यपार का धंधा ।
होटल संचालकों ने चंदपैसे कमाने की लालच मे देहब्यपार जैसे अनैतिक कार्य को संचालित कर रहे है । जिस से समाज मे गन्दगी फैलता हुआ दिख रहा है ।
इस से स्थानीये एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी इस काले कारनामे से त्रसित है ।
इस गैरकानूनी अनैतिक देहब्यपार के धंधे का चर्चा जोर सोर से बढता हुआ देख सभ्य सरीफ घराने के माताओं, बहेन,बेटीयों का घर से निकलना मुसकिल हो गया है ।
नाम ना छापने के सर्त पर कुछ स्थानीये एवं होटलो मे समान डिलेबरी करने वाले ब्यक्तियों ने इस देहब्यपार धंधे के बारे मे खोज न्युज टुडे से बताए ।
ग्रामीण क्षेत्र, एवं आवासीय बजार होने के कारण समाज मे इस देहब्यपार से गलत प्रभाव पड रहा हैं। इस के चपेट मे कुछ स्थानीये लडकियां भी आ चुकी है । इस गलत कार्य को रोकने मे स्थानीये ,से लेकर के सभी संबंधित निकाय एवं नेपाल सरकार के आलाधिकारी तुरन्त एक्शन लेकर के इस अनैतिक कार्य देहब्यपार को अबिलम्ब बन्द करवाने की कृपा करने की बात खोज न्यूज टुडे के माध्यम से एक स्थानीय ने कहा । एवं स्थानीय लोगोंको भी जागरूक होने की अवश्यकता की बात भी स्थानीये ने बताया ।