30 मार्च,
प्रिंस मिश्रा/बुटवल ।
हिन्दू परिषद् नेपाल का खुला अन्तरक्रिया कार्यक्रम शुक्रवार को बुटवल में संपन्न हुआ है । हिन्दू परिषद नेपाल के राष्ट्रिय अध्यक्ष संतोष पटेल के अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ है ।
कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यक्ष पटेल ने देश नेपाल हिन्दू राष्ट्र बनाए जाने की बात पर बिशेष जोड दिया है । देश और सरकार का व्यवस्था और पार्टी कुछ भी हो उससे कोई मतलब न होने तथा हरहाल में देश हिन्दु राष्ट्र घोषित होने की बात पर अध्यक्ष पटेल ने अपने बक्तव्य को केन्द्रित किया था ।
कार्यक्रम में हिन्दू परिषद नेपाल के केन्द्रीय सदस्य मनोज ओझा, मनीष गुप्ता, हिन्दू परिषद नेपाल कपिलवस्तु के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मोदनवाल, हिन्दू परिषद नेपाल रुपनदेही के जिला अध्यक्ष नितेश मोहन चौधरी, बुटवल नगर अध्यक्ष लेखनाथ भण्डारी, बाबूराम, गुल्मी माध्यमिक बिद्यालय के प्रधानाचार्य शशि पंथी लगायत के सैकडो लोगों की उपस्थिति रहने की जानकारी हिन्दू परिषद् नेपाल के सल्लाहकार रंजीत चौरसिया ने दी है ।