चंद पैसो के लिए सामान से भरे रिक्शा को चेक नही करते, भंसार कर्मचारी एवं सशस्त्र पुलिस : दलालों का चेक पोष्ट मे आने का करते प्रतिक्षा

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु:कृष्णनगर

कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर भंसार पर आज सुबह जब खोज न्युज टुडे की टीम पहुंची तो भंसार के मुख्य गेट पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला ।

भारत के बिभिन्न शहर से बढनी होते हुए कृष्णनगर भंसार के रास्ते लोग नेपाल मे प्रबेश करते है ।

कुछ समय पहले नेपाल के काठमांडू, पोखर, नारायणघाट,बुटवल लगायत के शहरो से नेपाली गाडियां भारत के मुम्बई, दिल्ली, पंजाब, लोधियाना,गुजरात, लगायतके शहरों मे जाती थी पर जितनी गाडियां भारत से नेपाल वापस होती थी लगभग सभी गाडियों मे कपडा,इलेक्ट्रॉनिक सामान,मोटर पार्ट,आटो पार्ट,मोबाइल पार्ट लगायत के सामान कृष्णनगर भंसार लगायत नेपाल के अन्य भंसार पर गाडियों मे सामान बारम्बार बरामद होने के कारण,एवं अन्य कारणों से सीधा बस सेवा बन्द हो गया है ।


पर अब ये सारी गाडिय़ों के दलाल के मार्फत बढनी, बार्डर तक लाया जाता है ।और दलाल लोग भारतके बिभिन्न शहरों से नेपाल के बिभिन्न शहरों तक पहुचाने का ठेक्का लेकर पशिन्जर को लाते है । और बार्डर पर पहुते ही ठेकेदार नेपाल के भंसार लगायत सुरक्षा मे तैनात सभी से बातचीत कर चंद पैसो के प्रलोभन मे रिक्शा पर लोड सामानों के बैग,झोला,बडे,बडे २०० लीटर के ड्रम को हाथ तक नही लगाते है ।

केवल ठेकेदार चेक पोस्ट मे जाता है और वापस आता है फिर रिक्शा वाले बिना चेक जांच के आसानी से नेपाल प्रबेश हो कर अपने गन्तव्य तक पहुते है ।

अगर मिलीभगत नही है , चंद पैसो का लोभ नही है तो दलाल क्यों भंसार लगायत के चेक पोष्ट मे जाते है । चेक सामान चेक करवाने को छोड कर एक ब्यक्ति सीधा चेक पोष्ट मे जाता है और वापस आते ही बिना चेकिंग के सारे रिक्शे नेपाल के बस स्टेशन पर पहुंच जाते है ।

दलाल ब्यक्ति का सभी चेकपोस्ट मे प्रवेश करना एवं सामान खोलकर चेकिंग ना करना मिलीभगत होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है ।

नेपाल सरकार के गृहमंत्रालय लगायत नेपाल के संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित होना बहुत जरुरी है बार्डर जैसे संबेदनशील स्थानो पर । सुरक्षा का बिषेश ध्यान होना चाहिए ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्