कृष्णनगर / कपिलवस्तु :-
जिले का सबसे जादा नाम चला नगरपालिका कृष्णनगर मे नाला कब्जा करके बनाया गया मस्जिद ।जिसके कारण मस्जिद के पीछे, कृषि बिकाश बैंक,शसस्त्र कैंप लगायत के इलाके मे लोगो के घर मे कल साम से ही पानी भरा हुआ है ।
इस सब से वार्ड नं. २ के वडा अध्यक्ष, तथा नगरपालिका कृष्णनगर के मेयर ,उपमेयर या क्रमचारियों द्वारा कोई प्रतिक्रिया देखने को नही मिला ।
इतना ही नही सत्ता रूढ दल के निर्वाचित एवं दो मनोनीत सासंद तथा बिधायक कोई जनप्रतिनिधियों का कोई भुमिका देखने को नही मिला ।
स्थानीये लोगाका कहना है की कृष्णनगर मे पानी के निकास की अवस्यकता है ।स्थानीये सरकार, प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार कृष्णनगर नगरपालिका के लोगोका कोई ब्यवस्था करे इस बर्ष कम बरसात हुआ है तब ये दुरदशा है ।
जब भयानक बारिश होगा तब क्या हाल होगा जब अभी लोग घर से बेघर है बार्डर के सुरक्षा की जिमेदारी सौपे गये शसस्त्र पुलिसकर्मि खुद नही सुरक्षित है तो सुरक्षा कैसे करेगे । स्थानीय लोगो ने बताया ।
नेपाल सारकार के संबंधित निकायो का कृष्णनगर वार्ड नं. २ डुबान क्षेत्र के पानी निकास की तर्फ ध्यान अबिलम्ब पहुचे की लोग अपने घरोमे सुरक्षा महसूस कर सके ।