चन्द्रौटा कृष्णनगर भंसार तक के २० किलोमीटर सडक बनने मे बाधक बन रहे नेपाल बिधुत प्राधिकरण :

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कृष्णनगर / कपिलवस्तु :-

कपिलवस्तु जिले के चन्द्रौटा कृष्णनगर सहायक राजमार्ग के निर्माण कर्यो के लिए काफी दिन पहले दिनेश चन्द्र कालिका जे.भी.कम्पनी ने ठेक्का लिया था । पर करोना काल के कारण सडक निर्माण कार्योमे ब्याधा उत्पन्न हुआ । पर करोना काल हटने के बाद जब दिनेश चन्द्र कालिका जे.भी.कम्पनी ने निर्माण कार्य शुरू किया । तो स्थानीय जनसमुदाय के लोगोको काफी मुशीबतों का सामना करना पडा पर स्थानीय संजय बिश्वकर्मा,बिनोद,गुड्डू, प्रदीप,लगयत के स्थानीय लोगो ने खोज न्यूज टुडे के टीम से सारी समस्याओं के बारेमे औगत कराया ।

। पर ठेकेदार से खोज न्युज टुडे की टीम ने सडक के समस्याओं को लेकर बात चित किया तो कंपनी के अथराईज प्रशन नबीन गुरूंग ने समस्याओं के बारेमे बताया कि हम सडक निर्माण कर्य कर रहै है ।

इस मे जनता को धुल उडने की समस्या का पानी डाल कर समाधान किया गया । सडक मे जहा बडे बडे गडढे थे वहा बराबर करके समस्या का समाधान किया गया । नाले के उपर ढक्कन रखने का कार्य कर के समस्या समाधान किया गया ।
चन्द्रौटा कृष्णनगर सडक खण्ड मे जादा काम कंपनी कर चुकी है । कृष्णनगर बजार क्षेत्र मे खानेपानी संस्थान शाखा कृष्णनगर और नेपाल बिधुत प्राधिकरण शाखा कृष्णनगर के लापरवाही के वजह से सडक निर्माण कार्यों मे ब्याधा उत्पन्न हो रहा है ।

और दोनो से बिधुत और खानेपानी से लिखित समझौते के मुताबिक समय भी खत्म होगया । खानेपानी ने तो लगभग अपना पाईपलाईन हटा चुका है । पर उसी जगह नेपाल बिधुत प्राधिकरण अभी भी पुराने बस स्टैंड से बार्डर तक का बिधुत पोल अभी भी नही हटाया गया है । जिस से सडक निर्माण कार्यो मे ब्याधा उत्पन्न हो रहा है इस सारे समस्याओं के बारे मे जानकारी नबीन गुरूंग ने दिया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्