खोज न्यूज टुडे / कपिलवस्तु :-
नेपाल सरकार के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्री ह्रदेश त्रिपाठी पहुंचे कपिलवस्तु बिभिन्न जगहो पर हुआ स्वागत तथा पूर्व मंत्री ईश्वर दयाल मिश्रा के निवास स्थान कर्मामे बिभिन्न बिषयो पर हुआ बातचीत ।
मंत्री त्रिपाठी से नेपाल भारत सीमा क्षेत्र के नाके से भारतीये सवारी गडी नेपाल प्रबेश के बारेमे बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया की बैठक मे भारतीये सवारी गाडी प्रेबेश हेतु निर्णय हो गया है । दोनो देशोके कुछ प्रबिधिक करण से रूकावटें है ओ भी बहुत जल्द ही समाधान हो जायेगा ।
स्वास्थ्य के बरेमे भी कयी जगह कुछ आस्वासन भी दिये करोना भैक्सीन के बरेमे नेपाल का WHO ने भी प्रशंसा किये जानेकी बात बताये । तथा कुशहवा स्वास्थ्य चौकी का निरीक्षण भी कियें ।
इसी क्रम मे खोज न्यूज टुडे ने मंत्री त्रिपाठी से पुछाकी देश के बिभिन्न पत्रपत्रिका तथा आनलाईन मे मंत्री त्रिपाठी के नया पार्टी गठन करने की बात मिडिया मे छाया हुआ है ।
तो इस बिषय पर मंत्री त्रिपाठी ने हा कहते हुये कहे की हा पार्टी गठन करनेकी बात सही है । हम नया पार्टी गठन करने जा रहेहै और ओ पार्टी मजदूर किसानो की पार्टी ही रहेगी । पार्टी गठन करनेकी बात बताये तथा नाम और चुनाव चिन्ह के बारेमे कुछ नही बताये ।
कृृृष्णनगर उधोग बाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष गुरु शरण सिंह (बंटी सरदार) ने कृृृष्णनगर क्षेत्र मे मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव किया तो मंत्री त्रिपाठी ने कहा की मेडिकल कॉलेज नही बन सकता है ।
जो पुराना अस्पताल है कृृृष्णनगर मे उसीका समिति के तर्फ से प्रपोजल तयार तयार करके लाइये और अस्पताल जरूर संचालन करनेकी प्रकिया आगे बढाकरके अस्पताल संचालन किये जाने की बात मंत्री त्रिपाठी ने कहा ।
मंत्री त्रिपाठी के कपिलवस्तु आगमन पर विजयनगर गावंपालिका अध्यक्ष गोपाल बहादुर थापा मगर,विजयनगर गावंपालिका वार्ड नंबर ७ के अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी, चेम्बर आफ कामर्स कपिलवस्तु के अध्यक्ष महादेव पोखरेल, मित्र राष्ट्र भारत बढनी के पूर्व चेयरमैन राम नरेश उपाध्याय, माओवादी के बिधायक प्रत्याशी जाबेद आलम खां, रामदास चौधरी,नेकपा के नगर अध्यक्ष संदीप मौर्या, हैदर अली,शाहिद खान, विजयनगर व्यापार संघ अध्यक्ष गोबिंद सापकोटा, बिजयी बाबा,कृृृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नंबर१२ वार्ड सदस्य गिरीराज मिश्रा (सेतु भैया) , घनश्याम प्रसाद चतुर्वेदी, नेपाल ,भारत के पत्रकार लगायत के सैयो संख्या मे लोगोकी उपस्थित पूर्व मंत्री ईश्वर दयाल मिश्र के निवास स्थान कर्मा मे था ।
सुरक्षा ब्यस्था मे ईप्रका कृृृष्णनगर, बीओपी कृृृष्णनगर, बीओपी कर्मा के ईन्सपेक्टर, कर्मा पुलिस चौकी के ईन्चार्ज यादव लगायत के सुरक्षाकर्मीयो ने सुरक्षा ब्यवस्था चुस्तदुरुस्त बनाने रक्खेथे ।