खोज न्युज टुडे / दांग / सागर थापा:-
दाङ जिल्ला प्रहरी कार्यालय दाङ ने मोटरसाइकल चोरी करने वाले गिरोह के सर्गना तथा खरीदने वाले गिरोह के सर्गनाओ सहित के लोगो को गिरफ्तार कर शुक्रबार पत्रकार सम्मेलन करके सभी अभियुक्तो को सार्वजनिक किया है ।
उक्त गिरोह ने दाङ के विभिन्न क्षेत्रो से मोटरसाइकल चोरी करके पहाडी जिलो तथा कुछ मोटरसाइकल वर्कशप मे समेत लेजाकर के मोटरसाइकिल सस्ते मूल्य मे बिक्री करते आरहे थे पत्रकार सम्मेलन मे जानकारी मिला ।
उक्त गिरोह ने कुछ महीने से विभिन्न व्यक्तियो का मोटरसाइकल चोरी करने का तथ्य मिलने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय दाङ के प्रहरी प्रमुख एसपी सुरेश काफ्ले ने पत्रकार सम्मेलन करके सभी मिडिया जगत को दिया ।
उसी आरोप मे पकडे गये ब्यक्ति जिला रोल्पा रुन्टीगढी गाउँपालिका वडा नं.९ सखी के मुल निवासी हाल जिला दाङ घोराही उप-महानगरपालिका वडा नं.१४ मे रहरहे बर्ष ३० के भानुभक्त बाठा । जिला दाङ तुलसीपुर उप-महानगरपालिका वडा नं.१९ छिल्लीकोट निवासी हाल घोराही उप-महानगरपालिका वडा नं.११ रहते आरहे बर्ष २१ के मदन पुन । जिला दाङ तुलसीपुर उप-महानगरपालिका वडा नं. १८ दुधरास के रहनेवाले बर्ष १८ के बादल नेपाली लगायत मोटरसाइकल खरिद व्यक्ति मे संलग्न ३ लोगों को हिरासत मे लिए जानेकी बात सार्वजनिक किया गया है ।
उक्त गिरोह ने दिन और रात के समय मे घर मे ही पार्किंग करके रक्खी मोटरसाइकिल चोरी करके नंबर परिवर्तन कर पहाड़ी इलाके के जिलो मे उक्त मोटरसाइकिल को ले जाकर के २५ और ५० हजार रुपये मे बिक्री करते आ रहे है दाङ प्रहरी प्रमुख काफ्ले ने जानकारी दिया ।
बार/बार मोटरसाइकिल चोरी करने के कारण उक्त गिरोह को चोरी किये हुए मोटरसाइकिल का बजार मुल्य के अनुसार बिगो भर्पाई दिलाने के साथ साथ जरिबाना लेकर मुकदमा भी चलाये जानेकी कार्रवाई करने की बात दाङ प्रहरी प्रबक्ता डिएसपी मुकुन्द रिजाल ने बताया ।