खोज न्युज टुडे / मनोज कुमार ओझा ,कपिलवस्तु :-
!! साझा प्रयास अभियान के सलोगन (नारा) !!
!! अक्सीजन बिना कोही मर्न न परोस !! स्वास्थ्य सामग्री को अभाव मा कोही उपचार बाट बन्चित हुन न परोस !! लकडाउन को प्रभाव ले कोही भोकै बस्न नपरोस!!
इस नारा के साथ कपिलवस्तु जिले मे साझा प्रयास अभियान संचालन किया गया था । अभियान गठन होनेके बाद सभी पदाधिकारीयो को संयोजक रबि ठाकुर ने जिम्मेदारी बाटफाट करके सहयोग करनेका सभी को आवाहन किये । साझा प्रयास अभियान के आवाहन मे कराेना भाइरस (कोभिड१९) के दुसरे चरण से ग्रसित हुये बिगत के दिन मे कपिलवस्तु का अवस्था भयावह होने का महसूस करके तीसरे लहर से बचने के लिए एवं कोरोना महामारी के दुसरे चरण को परास्त करने के लिए ।
बुद्धभुमी नगर पालिका मे पालिका स्तरीय स्वास्थ्यकेन्द्रो द्वारा प्रवाह करने वाले सेवा सुबिधा को और भी जादा प्रभावकारी बनाने के उदेश्य से INFRA STRUCTURE BANK/ANTA कपिलवस्तु नगर पालिका लगायत के बिभिन्न पालिका एव संघसंस्थाओ के सहयोग मे साझा प्रयास अभियान सचिव बुद्धभुमी नगर पालिका के संयोजक लुम्बिनी बिकास कोष के सदस्य राजेश ज्ञवाली द्वारा ३७५०००/- बराबर के १० लीटर का आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर दो पीस बुद्धभुमी नगर पालिका के मेयर केशव कुमार श्रेष्ठ को हस्तांतरण किया गया है ।
बैशाख २५ गते से शुरू किये गये साझा प्रयास अभियान के “कोभिड दुसरे चरण का प्रतिकार्य” “कोभिड तीसरे चरण से बचाव कार्य” का यात्रा जारी होने का साझा प्रयास अभियान के संयोजक रवि ठाकुर ने जानकारी दिये । हस्तान्तरण कार्यक्रम मे बोल्ते हुये, दुसरे चरण से बचने के लिए कोर्डिनेशन मिटिंग करके आक्सीजन सिलिंडर,स्वास्थ्य सामग्री उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है ।
इसी क्रम मे शिवराज अस्पताल बहादुरगंज मे नि:शुल्क खाना एवं नास्ता, तौलिहवा अस्पताल, कोभीड अस्पताल एवं सुरक्षाकर्मीयो को दो बार चाय नास्ता तथा अति बिपन्न परिवार के घर घर मे पहुंच कर के राहत बितरण कार्य किये जाने की जानकारी ठाकुर ने दिया । तथा पालिका पालिका मे आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर बितरण कार्य का भी शुभारम्भ किया गया है , निकट भबिष्य मे जिला अस्पताल मे थप ५ बेडका आईसियु, अस्पताल के साझेदारी मे सव बाहन संचालन, कपिलवस्तु नगर पालिका एवं साझा प्रयास अभियान के साझेदारी मे सामुदायिक सरुवा रोग अस्पताल निर्माण कार्य का शुभारम्भ करने की बात भी ठाकुर ने बताया ।
हस्तान्तरण कार्यक्रम मे साझा प्रयास अभियान के सदस्य यशोधरा गाँव पालिका संयोजक लुम्बिनी प्रदेश निर्माण ब्यवसायि महासंघ के प्रशासनिक उप महा सचिव दिनेश हमाल, साझा प्रयास अभियान के सदस्य पत्रकार महासंघ के सभापति किरन मान बज्राचार्य, प्रेस युनियन के सभापति गोपाल भण्डारी, उद्योगपति सन्दीप कसौधन, उप मेयर मिरा थारु, प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत,पत्रकार महासंघ का पुर्ब सभापति, डिला भुसाल,स्थानीय भलाभद्र लगायत की उपस्थिति था ।
आकसीजन कन्सन्ट्रेटर लेते हुए बुद्धभुमी नगर पालिका के मेयर केशव कुमार श्रेष्ठ ने साझा प्रयास अभियान प्रति हार्दिक आभार ब्यक्त करते हुए रु २०००००/- दो लाख रूपये का आर्थिक सहयोग भी किये । साथ ही भबिष्य मे साझा प्रयास अभियान को और भी सक्दो सहयोग करने की बात मेयर श्रेष्ठ ने अपने मन्तब्य के क्रम मे कहे ।
सहयोग करके और भी सहयोग करने की बात सुनकर बुद्धभुमी नगर पालिका के मेयर केशव कुमार श्रेष्ठ एवं बुद्धभुमी नगर पालिका को साझा प्रयास अभियान ने हार्दिक आभार ब्यक्त किया ।
सहयोग करने वाले लोगो को नमन । इस महामारी (कोभिड१९) से बचने हेतु सभी उधोगीपती,ब्यवसायी, तथा राजनितिक दलो के लोगो से सहयोग की अपेक्षा होने की बात साझा प्रयास अभियान ने बताया और कहा की समय मे सहयोग करे पुन्य कमाये । तथा आने वाले तीसरे चरण के कोरोना वायरस(कोभिड१९) से जनसमुदाय के लोगो की जान बचाये । साझा प्रयास अभियान परिवार एवं संयोजक रबि ठाकुर द्वारा अपिल ।।।