भाद्र ४,
कपिलबस्तु । स्वतन्त्र राजनीतिक समूह के संयोजक पूर्व मन्त्री तथा माननीय सांसद हृदयेश त्रिपाठी कल जिले के महाराजगन्ज नगरपालिका ७ स्थित सतभरा के समयमाता पूरम आ रहे हैं ।
पूर्व मन्त्री तथा मा.सांसद त्रिपाठी बीते कई दिनो से अपने गृहजिले के सुस्ता, रामग्राम, सरावल, बर्दघाट के बिद्यालय, नवनिर्मित भवन तथा धार्मिक स्थलों के अवलोकन भ्रमण और जनसम्पर्क में ब्यस्त नजर आ रहे हैं । इस दौरान मा.सांसद त्रिपाठी ने नवलपरासी पश्चिम के जिला प्रशासन कार्यालय में पहुच कर गन्ना किसानों के बकाया रकम, ब्यापक तस्करी और भारतीय गाडियों के चेकिंग के नाम पर आम जनता द्वारा भोगी जा रही समस्याओं के बारे में प्रमुख जिला अधिकारी को भी अवगत कराया है ।
पूर्व मन्त्री तथा मा.सांसद हृदयेश त्रिपाठी का दौरा केवल उनके गृहजिला नवलपरासी (सुस्ता पश्चिम) तक ही सीमित नही रहा । वह जनसम्पर्क हेतु कल समयमातापूरम मन्दिर के सभाहाल में आनेवाले हैं, जिसकी जानकारी पूर्व मन्त्री ईश्वर दयाल मिश्र ने दी है । कल मा.सांसद त्रिपाठी के आगमन को लेकर स्थानीय लोगो में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है । स्वागत की सारी तैयारी पुरा हो चुके होने की जानकारी अभिनेता श्याम कुमार मिश्र ने दी है ।
साथ ही स्वागत समिति ने कल समयमाता पूरम मन्दिर के परिसर में कोभिड—१९ से बचाव हेतू जरुरी चीजों को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर अधिक से अधिक तादात में लोगों को आने के लिए आग्रह किया है ।