लकडाउन का नाजायज फायदा उठाते तस्कर : तस्करी करवाते सशस्त्र पुलिस के जवान

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्यूज टुडे / कपिलवस्तु / कृष्णनगर :-

२०७६ चैत २५ गते मंगलवार

कपिलवस्तु जिले के नगरपालिका कृष्णनगर के बार्डर पर  सशस्त्र पुलिस के सामने ही लकडाउन का धज्जियाँ उडाते तस्कर और बार्डर पर स्वयं खडे होकर तस्करी करवाते सशस्त्र पुलिस के जवान । एक तर्फ पूरा बिश्व जहा कोरोना वायरस की चपेट से दहशत मे है ।और लगभग लगभग कयी देशो मे लकडाउन कर दिया गया है । उसी तरह नेपाल मे भी लकडाउन है । और इस लकडाउन मे सीमा शुरक्षा की सारी जिम्मेदारी सशस्त्र पुलिसकर्मियों की है । और नेपाल सरकार का सक्त आदेश है , की ना तो नेपाल से कोई भी ब्यक्त भारत जायेगा ना ही भारत से आएगा ।

पर हमारे कृष्णनगर कैंप के सशस्त्र पुलिस के जवान पीलर संख्या ६८ के पश्चिम से जो कल्लनडिहवा से लक्ष्मी नगर की तरफ आनेवाली नाका से कैसे तस्कर सशस्त्र पुलिस के जवानों के सामने सीना तान कर आते दिख रहे है । ये तस्वीर २०७६ चैत २५ गते मंगलवार को सुबह ११:३० बजे जब खोज न्यूज टुडे के पत्रकार वहा पहुंचे तो ये नजारा देखने को मिला । वही जब तस्करों से बात किया गया तो ओ  हवल्दार साहब को पैसा दे कर लेजाने की बात कहा ।

पर हवल्दार से बात चित किया गया तो वह रोने और गरीबी का हवाला दे कर छोड ने की बात कहे । ये एक ऐसे हवल्दार है की नेपाल सरकार के लकडाउन करने का आदेश और और नेपाल भारत आने जाने पर भी प्रतिबंध होने के बाबजूद ये सशस्त्र के पुलिस कर्मियों द्वारा तस्करों को नेपाल भारत आने जाने मे कोई रोक नही । ये नेपाल सरकार द्वारा किए गए लकडाउन की धज्जियाँ उडाते नजर आये । वहा से हटकर कुछ दुरी पर एक स्थानीय ब्यक्ति से बात चित किया गया तो उस ब्यक्ति ने सीधे तौर पर कहा की सशस्त्र पुलिस पैसा लेकर इन तस्करों को दिन मे कयी बार नेपाल भारत आने जाने की अनुमति देते रहते है ।

और पडोसी देश भारत मे दिन प्रति दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढते सुन कर हम सब बार्डर के करीब मे रहने वाले लोग हर वक्त डर, त्रास मे रहते है । कि इन तस्करों के नेपाल, भारत आने जाने के चक्कर मे ये कही इस क्षेत्र मे ना फैला दे इस से सभी क्षेत्र बासी दहसत मे रहते है ।

पर बार्डर के सुरक्षा की जिमेदारी लिए बैठे सशस्त्र पुलिस वालो को कोई फर्क नही पडता है । क्या ये खबर संवन्धित निकायोतक नही पहुचती । जिलाधिकारी महोदय को इस पर बिषेश रूप से ध्यान देना चाहिए । ताकी सीमा क्षेत्रों के जनता सुरक्षित रहे और ऐसे बिश्वब्यापी रूप मे फैले कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचे ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्