२२ जून, काठमाण्डौ । पार्टी के सक्रियता एवं कार्यक्रमाें को ध्यान में रखते हुए जनमत पार्टी ने अपने आठ जिला इन्चार्ज एवं ४ सह–इन्चार्ज का चयन किया है ।
इस दौरान कपिलबस्तु जिला के भ्रष्टाचार निवारण समिति के जिला अध्यक्ष रहे मनोज कुमार ओझा को कपिलबस्तु जिला का इन्चार्ज बनाया गया है ।
जनमत पार्टी के केन्द्रिय समिति ने असाढ ५ गते एक पत्र जारी करते हुए सुनसरी, रुपन्देही, कपिलबस्तु और सिन्धुली के जिला इन्चार्ज तथा नवलपरासी, सिन्धुपाल्चोक, कञ्चनपुर और मकवानपुर के जिला इन्चार्ज एवं सहइन्चार्जों का नाम जारी किया है । जिसके पिछे जिले में पार्टी की सक्रियता और बढाने का उद्देश्य होने की बात बतायी गयी है ।
जनमत पार्टी ने जारी किया ८ जिला कमाण्डरों का नाम
प्रतिक्रिया दिनुहोस्