खोज न्युज टुडे / बांके
मधेश एवं मधेशीयो के भविष्य को लेकर ,थरुहट तथा जनमत पार्टी के नेताओं के बीच भेटवार्ता , मधेश के भविष्य को लेकर काफी गम्भीर और अहम विषयों पर काफी लम्बा चर्चा किया गया ।
आनेवाले दिन मे मधेशी जनता और मधेश को स्वर्णिम सौगात जरूर मिलेगा।
आज के छलफल कार्यक्रम मे क्रान्तिकारी थारू नेता लक्ष्मण थारू, श्रवण थारू, सुरेन्द्र चौधरी लगायत के नेतागण मौजुुद थे । बैठक मे सामिल एक नेता अब्दुल वाहिद ने बताया है कि आनेवाले दिन मे मधेशी एकता और मधेशीयों के भविष्य को सुनिश्चित बनाने के लिए एक मन्च से उदघोष किया जासकता है, भविष्य मे मधेश स्वयत प्रदेश के सिमान्कन को लेकर चर्चा होने का प्रवल सम्भावना होने का दावा किया है ।
उक्त बैठक मे जनमत पार्टी के नेता इरफान अहमद शेष, रियाज अहमद, जय प्रकाश अधिकारी, मुस्लिम जनमत संघ बाँके के जिल्ला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद, नौसाद अंसारी, अल्ताफ राई तथा अन्य नेता सामिल हुए ।