खोज न्यूज टुडे / कपिलवस्तु :-
सीमा क्षेत्र के सभी संमानित जनता से अपील इस बिश्वब्यापी महामारी से खुद बचो , गाँव को बचाओ और देश को भी बचाने मे मद्दत करो । कुछ लोग है । जो भूखे मरने का हवाला देते हुए चंन्द पैसा कमाने के लोभ मे खुद को, सीमा क्षेत्र के गावोको,और देश को भी बरबाद करने के लिए कोरोना वायरस जैसे महामारी को आने का दावत देते है । और ये सब सीमा क्षेत्र के गाँव को आस पास के खेत खलिहान को नेपाल से भारत आने जाने रास्ता बनाये है । इस समय भारत मे दिन प्रति दिन कोरोना के मरीजा का बढती संंख्या के बारे मे आप सब को पता होगा ।
ऐसी स्थित मे अगर कोइ आपे गाव के रास्तों से तथा खेत खलिहान के रास्तों से अगर कोई नेपाली नागरिक भारत नेपल आने जाने का काम कर रहा है । तो ऐसो लोगो को अपने गांव के रास्तों से तथा खेत खलिहान के रास्तों से आने जाने ना दे । और अगर ओ बदमाशी या बत्तमीजी से बात करत है तो गाव वालो की मदत से उसे पकड़ कर पुलिस प्रशासन के हवाले करे । अगर आप ऐ सब नही कर सके तो चोरी के रास्ते से नेपाल के सरजमी पर थोक भाव मे कोरोना आने मे देर नही कुछ लोगो के चलते हम ,आप , आपका गांव और देश भी इस महामारी के चपेट मे आ सकता है ।
आप संपूर्ण सीमा क्षेत्र से सटे गाव के लोगे को भी इस महामारी से बचने के लिए सरकार ने जो लकडाउन किया है । उस मे आप सब सीमवर्ती क्षेत्र बासीयो के सहयोग से ही संभव हो सकता है । आप सब देश के नागरिक के हैसियत से नेपाल सरकार का साथ दे । और अपने देश से कोरोना वायरस जैसे महामारी को मार भगाओ ।