खोज न्युज टुडे / दांग, (सागर थापा)
दाङ । सार्वजनिक छुट्टी (बिदा) के दिन सरकारी कार्यालय का सवारी साधन चलाने हेतु जिला प्रशासन कार्यालय दाङ से पास अनिवार्य रुप मे लेना पडेगा । बिना पास सवारी साधन चलाए जाने पर जिला ट्राफिक प्रहरी तुरन्त नियन्त्रण मे ले ।
जिला प्रशासन कार्यालय दाङ के प्रमुख जिल्ला अधिकारी हिरालाल रेग्मी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया की मै दागं जिला मे आने के बाद जिला प्रहरी कार्यालय दाङ एवं जिला ट्राफिक प्रहरी कार्यालय दाङ को पत्र सहित निर्देशन दिये जानेकी जानकारी सिडियो रेग्मी ने बताया ।
जैसे की शनिवार हो या कोई भी सार्वजनिक छुट्टी (बिदा) के दिन बिना अनुमति (पास) के कोई भी सरकारी नम्बर प्लेटका सवारी साधन नचलाने हेतु जिला ट्राफिक को निर्देशन दिये जाने की बात बताये ।
जिले के सभी स्थानीय तह, सरकारी कार्यालय सार्वजनिक संस्थानका सवारी साधन को भी छुट्टी (बिदा) के दिन अनुमति लेने की बात प्रमुख जिला अधिकारी रेग्मी ने बताया ।
इसी क्रम मे जिला ट्राफिक कार्यालय दांग का ट्राफिक प्रमुख प्रहरी निरीक्षक झबिन्द्र परियार ने सार्बजनिक छुट्टी (बिदा) के दिन (पास) बिना चल्ने किसी भी सरकारी कार्यालय का सवारी साधन के हकमे कड़ाई किया जायेगा तथा तालुक कार्यालय के निर्देशन अनुसार ट्राफिक प्रहरी ने चेकजाँच को तीब्र गति देने की बात निरीक्षक परियार ने बताया ।