-
बागपत के सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव नेपाल का एक जमाती खिड़की से चादर लटकाकर देर रात फरार हो गया। जांच में 65 साल का नेपाली कोरोना पॉजिटिव निकला था। जिसके बाद उसे कोविड अस्पताल खेकड़ा में रखा गया था। इसे कोरोना के लिए बनाए गए लेवल-1 हॉस्पिटल यानी खेकड़ा पीएचसी में शिफ्ट किया गया था। यहां उसका इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार रात वह चकमा देकर फरार हो गया। अब बागपत तथा पास के क्षेत्रों में उसकी तलाश जोरों से जारी है। निजामुद्दीन मरकज से 19 मार्च को तहसील के एक गांव की मस्जिद में आये 17 नेपाली जमाती पकड़े गए थे। इन सभी को बालैनी में आइसोलेट किया गया था। इनमें से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गत बुधवार रात सीएचसी के कोराना वार्ड में भर्ती कराया गया था। दो दिन से संक्रमित व्यक्ति की हालत में सुधार था।
सोमवार रात करीब एक -डेढ बजे यह संक्रमित जमाती सीएचसी का दरवाजा तोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया।करीब दो-ढाई बजे स्वास्थ्यकर्मियों को जब इसका पता लगा तो चारों तरफ खलबली मच गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने इस प्रकरण से पुलिस को अवगत कराया।
देखिये कैसे भागा कोरोना पाँजिटिव नेपाल का जमाती
पुलिस की तलाश करने के दौरान पास के भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों ने संक्रमित व्यक्ति को बंदपुर की तरफ भागना बताया। इसके बाद से पुलिस व स्वास्थ्यकर्मी जंगल में उसकी तलाश कर रहे हैं। इंस्पेक्टर आरके शर्मा का कहना है कि तलाश की जा रही है। अब जल्द संक्रमित व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि इस सीएचसी की सुरक्षा में दो सिपाही तैनात थे। यह दोनों सिपाही सीएचसी से करीब 50 मीटर दूर अपनी गाड़ी में सो रहे थे।
बागपत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वायरस पॉजिटिव तब्लीगी जमात से जुड़े नेपाल के नागरिक के फरार होने की सूचना पर जिलाधिकारी शकुंतला गौतम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे। वहां पर जिलाधिकारी ने सीएमओ के साथ सीएचसी इंचार्ज के साथ काफी देर तक वार्ता की। एसपी ने मौके पर तैनात सिपाहियों को तलब किया है। माना जा रहा है कि दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।