रूपन्देही जिले के भैरहवा सिद्धार्थ नगर पालिका वडा 2 मेउडिहवा स्तिथ फरेनिया नाका से भन्सार छली कर के लाने के क्रम में अवैध सामान को पुलिस कर्मियों ने पकडा जिसमें पानी वाला मोटर,प्याज,चीनी,खाद्यान्न सामाग्री बरामद कर के भैरहवा भन्सार कार्यालय को सौप दिया गया । रूपन्देही प्र. ना. उ. खड्का बहादुर खत्री ने बताया है , कि हमारे पढोसी देश भारत के सीमा से बिना भन्सार यानि कि राजश्व छली कर के नेपाल लाये जा रहे अवैध सामान को जफत कर के भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया को सौप दिया है । जिस की अनुमति कीमत लगभग 80300 बताई गई है ।