सुकुम्वासी को पुर्जा देने के लिए पटक पटक वोट मागे लेकिन विपक्षी ने अदालत मे मुद्दा डालकर काम करने मे अवरोध उत्पन्न करने का दाबी किये ।
प्रधानमन्त्री ने इस बार कानून को संसोधन करके भुमिहीन के समस्या का अन्त्य करने हेतु कार्य सुरू होने की बात भी मुख्य मंत्री ने कहा ।
सरकार ने गरिब जनता के लिए प्रत्येक बर्ष एक हजार घर निर्माण करके न्यून आय होने वाले जनता को देने का दाबी किये ।
प्रधानमन्त्री केपि ओली के नेतृत्व करने के बाद सडक, पुर्वाधार, शिक्षा, संचार लगायत के क्षेत्र मे विकास कार्य होने की बात कहे ।
सरकार ने पिछे पडे हुए भेग के विकास को प्राथमिकता देेने की बता बताये । कपिलवस्तु के खेतो मे सिंचाई हेतुु पानी पहुंचाने के लिए नौमुरे जलाशय केे योजना का डिपिआर तैयार होने की बात कहे ।
नैमुरे योजना का शुरुआत केपि शर्मा ओली परराष्ट्रमन्त्री होने के समय मे ही करने की बात पोखरेल ने कहा । राप्ती का पानी भारत तर्फ लैजााने के समय प्रधानमन्त्री ने कपिलवस्तु मे लानेका अडान के कारण अवरोध होने की बात बताये । नौमुरे आयोजना के ड्याम से राप्ती मे बडा ताल बनाकर प्रदेश का राजधानी राप्ती उपत्यका को पर्यटकिय गन्तव्य के रुप मे विकास करने की बात कहे ।
कार्यक्रम मे बोलते हुए लुम्बिनी प्रदेश के भौतिक योजना तथा पुर्वाधार विकास मन्त्री बैजनाथ चौधरी ने प्रदेश सरकार ने विकास के लिए आगे बढने की बात बताये । प्रदेश सरकार ने इस वर्ष २७६ योजना का डिपिआर सहित संचालन करने की बात बताये । आर. टि.ओ सडक प्रदेश सरकार का सब से बडा योजना था । और इस को पुरा करने के लिए पहले साल ही २० करोड बिनियोजन किये ।
कार्यक्रम मे प्रमुख प्रतिपक्षी दल के नेता विरेन्द्र कुमार कनोडिया ने कपिलवस्तु मे सिंचाई का योजना संचालन के लिए प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण कराये । इसी क्रम मे उन्हो ने ये भी कहा की केपी ओली का तुलना महत्मा गाधी के करना उचित नही ।
लुम्बिनी प्रदेश सरकार के लागत मे कृष्णनगर आर.टि.यो. सडक चौडा बना कर कालो पात्रे होने के बाद ११ किलो मिटर सडक निमार्ण मे प्रदेश सरकार ने १५ करोड ७७ लाख रकम खर्च होने की बात बताये ।
पञ्चायतकाल से ही चलन चल्ती मे आए सडक करिब एक दशक से अलपत्र मे पडा था । गाउँ पालिका के पहल होने के बाद ७ मिटर चौडा सडक निर्माण होने की वात विजयनगर गाउँपालिका के अध्यक्ष गोपाल थापा ने बताया । निमार्ण हुुुए सडक ने लुम्बिनी प्रदेश के भारतीय बजार के मुख्य नाका कृष्णनगर पुर्व पश्चिम राजमार्ग के शिवपुर तक को जोडता है ।