१० नवम्बर (पुस १० गते),
उमेश बि.क/नवलपरासी ।
नवलपरासी के सुनवल नगरपालिका १३ सन्तपुर सडक खण्ड के बगल में किए गए बृक्षारोपण में आग लगने से करिब ३० लाख मूल्य बराबर की क्षति हुयी है ।
आज दोपहर २ बजे के करिब आग लगने से झरही नदी के बगल में लगाए गए पौधे जलकर राख हो गए हैं । जिसमें करिब ३० लाख मूल्य बराबर नुक्सान होने की बात स्थानीय लोगों ने बतायी है ।
दोपहर २ बजे के करिब लगी आग ३ घण्टे के कडी मसक्कत के बाद रामग्राम नगरपालिका के बारुण यन्त्र के सहयोग से नियन्त्रण में लिया गया । नदी के बगल में कुल १० बिगहा जमीन में बृक्षारोपण किया गया था । जिसमें ५ बिगहा जमीन के बृक्ष जलकर राख हो गए हैं ।
करिब ५ साल से सन्तपुर बासी नदी के बगल में रहे जमीन में बृक्षारोपण करते आ रहे हैं । जिसमें आग लगने के वजह की जानकारी नही हो पायी है । आग लगने में किसी ब्यक्ति का हाथ होने की बात पता चलते ही उसे कडी से कडी सजा दिए जाने की बात कहकर स्थानीय आक्रोश की मुद्रा में नजर आ रहे हैं ।
आग लगने से करिब ३० लाख का हुआ नुक्सान
प्रतिक्रिया दिनुहोस्