खोज न्यूज टुडे / बीरगंज
२०७६ / भाद्र २०गते
वीरगंज के छपकैया निवासी एक १५ वर्षीया मुस्लिम छात्रा के ऊपर एसिडा प्रहार किया गया है । वीरगंज महानगरपालिका–६, गणेशमान चौक स्थित अपने घर से स्कूल की ओर जा रही मुस्कान खातुन के ऊपर दो मुस्लिम युवको ने ऐसा हरकत किया है । घटना शुक्रबार सुबह ६ बजे का है । एसिड प्रहार होने से खातुन बुरी तरह से घायल हो गयी है ।
एसिड प्रहार होने से घायल छात्रा मुस्कान को बचाने का होगा हर सम्भव प्रयास करेंगे : सांसद प्रदीप यादव, ने किया ५० हजार का सहयोग
मुस्कान त्रिभुवन स्कूल में कक्षा ९ में अध्ययनरत छात्रा हैं । एसिड प्रहार के कारण उनके शरीर के आधा भाग पूर्ण रुप से जला हुआ है । उनकी उपचार नारायण उपक्षेत्रीय अस्पताल में हो रही है ।
बालिक के आफन्तजन ने बताया है कि मुस्कान के ऊपर एसिड प्रहार करने वाले दो युवक थे । एक युवक १६ वर्षीय मजिल आलम और दुसरा युवक १७ वर्षीय नसाद आलाम ने ही मुसकान के उपर एसिड प्रहार किया है, वे लोग भी अपने ही हैं ।