२० फरवरी, काठमांडू ।
बागमती प्रदेश ने ३० वर्ष पत्रकारिता किये हुये पत्रकार तथा ६० वर्ष पूर्ण पत्रकार को पेंसन देने की व्यवस्था शुरु किया है ।
वागमती प्रदेश का प्रेस रजिस्टार रेवती ने जानकारी दिया कि इसके लिये इस वर्ष १५ लाख रुपैया अलग से रखा गया है । ज्येष्ठ पत्रकार को मासिक ३ हजार के दर से पेंसन मिलेगा ।
सापकोटा ने बताया कि आगामी दिन में डेढ करोड रुपैया का कोष बनाकर उसके ब्याज से पेन्सन की व्यवस्था करने की योजना है । परन्तु वह कोष सन्चालन करने का अधिकार प्रदेश सरकार को नहीं होने के कारण समस्या हो रही है ।
उनका कहना है कि कोष को कैसे आगे बढाया जाय इस सम्बन्ध में प्रयास किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दुर्घटना में मृत्यु होने वाले पत्रकार के परिवार को ५० हजार आर्थिक सहायता देने का कार्यविधि भी पारित हुआ है । और दुर्घटना में घायलों को ३० हजार सहयोग करने की बात भी हुयी है । क्यान्सर तथा मृगौला पीडित पत्रकार को ७५ हजार तक सहयोग करेंगे ।
इसी प्रकार प्रसव महिला पत्रकार को प्रोत्साहनस्वरुप २० हजार के दर से ४ फेलोसिप देने का योजना तैयार किया जा रहा है ।
वागमती प्रदेश के प्रेस रजिस्टार कार्यालय से फिलहाल ९० पत्रकार ने परिचय पत्र ले चुकेे है ।