कृष्णनगर पुलिस द्वारा लाखों का चूजा नष्ट

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

भाद्र १३ ।

खोन्टुस/कपिलबस्तु (कृष्णनगर) ।

ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर के पेट्रोलिंग टीम ने शुक्रवार को लाखों रुपए के अबैध चूजो को बरामद कर नष्ट किया है ।

भारत से अबैध तरीके से नेपाल लाए मुर्गी के चूजो को बिशेष सुचना के आधार पर कृष्णनगर १ मडहा से बरामद किया गया था । उस दौरान १९ कार्टून चूजा बरामद किया गया था । प्रति कार्टून १५० चूजो के दर से कुल २८५० चूजो को बरामद किए जाने की जानकारी ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर ने दिया है ।

बरामद किए गए सभी चूजो को स्थानीय, पशु क्वारेनटाइन के प्रतिनिधि लालमणि अर्याल, पुलिस तथा पत्रकार आदि के मौजुदगी में सुरही नदी में ले जाकर नष्ट किए जाने तथा बरामद चूजो का अनुमानित मूल्य करिब १ लाख रुपए तक होने की जानकारी ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर के प्रमुख प्रहरी निरीक्षक प्रताप पौडेल ने दी है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्