विजयनगर गाउँपालिका द्वारा आयोजन किये गये चौथा गाउँपालिका स्तरीय अध्यक्ष कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उपाधि सुपर स्टार युवा क्रिकेट कलब मैनारी ने अपने कबजे मे ले लिया ।
आज खेला गया फाईन मैच विजयनगर वार्ड नं. ७ के स्टार युवा स्पोर्ट्स क्लब गणेशपुर और विजयनगर वार्ड नं. ३ के सुपर स्टार युवा क्रिकेट क्लब मैनारी के बीच खेला गया ।
विजयनगर वार्ड नं. ७ के स्टार युवा स्पोर्ट्स क्लब गणेशपुर ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करनेका निर्णय लिया ,और निर्धारित १५ ओभर मे मात्र १०३ रन बना पाये और विजयनगर वार्ड नं. ३ के सुपर स्टार युवा क्रिकेट क्लब मैनारी ने १०३ रन का पीछा करते हुुुऐ १३ ओभर ३ बाल मे ही लक्ष्य को पुरा करके सिल्ड पर अपना कबजा जमा लिया ।
विजयनगर गाउँपालिका के आयोजन मे किये गये चौथा गाउँपालिका स्तरीय अध्यक्ष कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सह आयोजक जन सेवा युवा कलब, स्टार युवा स्पोर्ट्स क्लब, रजनी टेन्ट हाऊस के सुबाष गुप्ता लगायत के संयुक्त टीम ने अध्यक्ष कप क्रिकेट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिषेश योग किये ।
इस कार्यक्रम मे जन सेवा युवा क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अध्यक्षता मे , प्रमुख अतिथि मे विजयनगर गाउँपालिका की उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी चौधरी , विशिष्ट अतिथि मे विजयनगर गाउँपालिका वार्ड नं. २ के वडाध्यक्ष नेपाल चाैधरी, वार्ड नं. ५ केे वडाध्यक्ष अनवर मोहम्मद मुसलमान , वार्ड नं. ७ केे वडाध्यक्ष दिनेश कुमार चाैधरी,गणेशपुर मा.बि.के प्र. आ.श्याम प्रकाश चौधरी, तथा अतिथि मे ईलाका प्रहरी गणेेशपुर के प्रतिनिधी स्थानीय समाजसेवी त्रिवेणी चौधरी, इस्लाम शाह,शिक्षा प्रेमी राजकुमार चौधरी, शिव प्रसाद यादव ,प्रा.बि मयनारीको प्र. अ .भोजराज गिरी लगायत अन्य संघ संस्था के प्रतिनिधीयो की उपस्थिति था ।
सभी बिजेता उप बिजेता टीमो को सभी अतिथियों के द्वारा पुरस्कार बितरण किया गया , क्रिकेट का मैन ऑफ दा सिरीज खोज न्यूज टुडे के प्रकाशक/ संस्थापक मनोज कुमार ओझा के द्वारा दिया गया । कार्यक्रम का संचालन देवा नन्द ठाकुर के द्वारा किया गया था । बिजेता टीम को २५ हजार नगद रासि एवं कप पुरस्कार दिया गया तथा उप बिजेता टीम को १२ हजार नगद राशि एवं कप से पुरस्कृत किया गया है ।
कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि लगयत कयी व्क्ताओ ने खेल के बारे मे अपनी अपनी औधारणाये ब्यक्त किये तथा वार्ड अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने कहा की आने वाले बर्ष मे इस से बेहत क्रिकेट प्रतियोगिता किया जायेगा और बिजेता राशि ५० हजार उपबिजेता राशि २५ हजार किया जायेगा ।
और साथ ही सभी टीमो के कैप्टन से ये भी कहा की अपने ही गाव पालिका के गाव घर के खिलाड़ी को रक्खे बाहरी एवं भाडे के खेलाडी को ला कर सामिल ना करे । और युवा कलब के अध्यक्ष बिजय चौधरी ने पुरस्कार बितरण कार्य समाप्त होने के पश्चात कार्यक्रम को सामापन करने की घोषणा किये ।