हाजीयों काे काश्मीरी मश्जिद में पूर्वमन्त्री ने दी शुभकामना

प्रमुख समाचार

21 जुलाइ,

खोन्टुस/कपिलबस्तु ।

कपिलबस्तु से हज के लिए निकले मुस्लिम धर्मावलम्बियों से पूर्वमन्त्री ईश्वर दयाल मिश्र तथा जाबेद खा ने भेंट मुलाकात कर सफल यात्रा का कामना किया है । पूर्वमन्त्री मिश्र तथा जाबेद खां शनिवार को राजधानी स्थित काश्मीरी मस्जिद में जाकर सउदी अरब के मक्का मदिना के लिए प्रस्थान किए लोगों से मूलाकात किया है ।
जिनमें १०१ लोग सावन ५ गते अर्थात् रविवार को १२१ लोग सावन ६ गते अर्थात् सोमवार को मक्का के लिए रवाना होने की जानकारी मिली है । इस साल नेपाल से हज के लिए जानेवाले लोगो में २२२ लोगों ने शुक्रवार को नेपाल के राजधानी काठमाण्डौ के लिए प्रस्थान किया था । जिन्हे दो दिनो में मिलाकर मक्का मदिना भेजे जाने की जानकारी श्रोत ने दी है । श्रोत के मुताबिक इस साल नेपाल से कुल १५०० हजयात्री हज करने जाएंगे ।
एक आनलाइन नेपाली मीडिया के मुताबिक ३०० कोटा बढाने के बाद हजयात्रीयों की तादात पहुची है । बढाए गए ३०० लोगो में कपिलवस्तु जिले के भी कुछ हाजीयों का नाम है । पर, इसका आधिकारिक बिबरण अभी न आने की जानकारी हज समिति ने दी है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्