कृष्णनगर सशस्त्र पुलिस ने लाखो का मोटरपार्टस पकडा

प्रमुख समाचार

भाद्र ११ ।

अजय मिश्र/कपिलबस्तु (कृष्णनगर) ।

सशस्त्र प्रहरी बल कृष्णनगर गुल्म ३९ ने बुधवार को लाखो रुपए का अबैध मोटर पार्ट्स बरामद किया है ।
सशस्त्र प्रहरी बल कृष्णनगर से तैनात मोबाइल टीम ने कृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नं ११ झिंगहा चौक पर भारत से अबैध तरीके से भन्सार छलकर लाए जा रहे मोटर पाटर््स को बिशेष सुराकी के आधार पर कब्जे में लिया है । बरामद किए गए सामानो में १० पीस ब्रेक वायर, ५२ पीस शाकर सील, १० पीस शाकर, २३ पीस बुस, २ पीस चैन, २३ पीस बुस प्लेट, ६ पीस फिल्टर, ७ पीस आयल सिल, ४० पीस बैरिंग, २ पीस गेर मैग्नेट, ५ पैकेट प्लक, १ पीस क्लच प्लेट, ११ पीस कटआउट, १ केजी पट्टी, २ पीस रड और ४ पीस रिक्सा ब्लक होने की जानकारी मिली है । जिसका कुल मूल्य करिब १,०८,७०२ (एक लाख आठ हजार सात सौ दो) रुपए होने की जानकारी सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल गुल्म नं ३९ कृष्णनगर के गुल्मपती सशस्त्र प्रहरी नायब उपरिक्षक सुशील कुमार शाही ने दिया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्