कृष्णनगर खोज न्यूज टुडे :-
कृष्णनगर क्वारेन्टिन कार्यालय के आयोजन मे उत्पादन थलो के कृषक तथा ब्यवसायीयो के साथ पलान्ट क्वारेन्टिन सम्बन्धी सचेतनामूलक एक दिने अन्तरक्रिया गोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न ।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष क्वारेन्टिन कार्यालय कृष्णनगर के प्रमुख बारिष्ट बालीसंरक्षण अधिकृत सहसराम चौधरी ,प्रमुख अतिथि कृष्णनगर भंसार कार्यालय के प्रमुख भंसार अधिकृत जनार्दन पौडेल, बिशिष्ट अतिथि पशुक्वारेन्टीन चेकपोस्ट कृष्णनगर के प्रमुख पशुचिकित्सक दयाराम चौधरी, कृष्णनगर नगरपालिका के कृषि अधिकृत चन्दराम चौधरी अतिथि मे खोज न्यूज टुडे के प्रधानसंपादक मनोज कुमार ओझा, ब्यापारी मुकेश ठाकुर , कृषक महादेव प्रसाद बिश्वकर्मा लगायतके लोगो का उपस्थिति था । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अतिथि प्रमुख भंसार अधिकृत पौडेल ने मोमबत्ती जलाकर किया ।
कार्यक्रम के स्वागत मन्तब्य बालीसंरक्षण अधिकृत नन्दलाल पाण्डेय ने दिया । कार्यक्रम प्रस्तुत के दौरान प्रमुख चौधरी ने कृषकों को बिभिन्न बिषय बस्तु के बारेमे औगत कराया । तथा ब्यापारियों, भंसार कार्यालय एवं क्वारेन्टिन कर्यालय के बीच आपसी सहमती तथा नियम प्रक्रिया पुरा करके भंसार करने की बातोको भंसार प्रमुख को औगत कराये ।
इसी क्रममे कयी वक्ताओं ने अपनी राय सरसल्लाह सुझाव दिये तथा प्रमुख अतिथि भंसार अधिकृत ने मन्तब्य के क्रम मे सभी लोगो को अच्छी सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि हम पाच नंबर प्रदेश के समाजिक बिकास मंत्रालय में अधिकृत के रूप मे कार्य कर रहेथे और कपिलवस्तु के दशौ स्थानीय तह मे जो बजेट प्रदेश सरकार से आया है ।
लोग कैसे कार्य करते है । हम बहुत सहयोग किये है और उसका उपलब्धि देखने के लिए हम कृष्णनगर चुने अपना कार्यक्षेत्र की यहा रहेंगे तो देखेगे उपलब्धि तो हम भी खुशी होगा ।
इस कार्यक्रम मे ब्यापारी, कृषक, पत्रकार क्वारेन्टिन कर्मचारी बालजी चौधरी लगायत लगभग २५ लोगो की उपस्थिति थी । कार्यक्रम कृष्णनागर क्वारेन्टिन कार्यालय के हाल मे किया गया । कार्यक्रम का संचालन क्वारेन्टिन आफिस के कर्मचारी जीवराज पन्थी ने किया । तथा समापन अध्यक्ष चौधरी ने उपस्थित सभी धन्यवाद देते हुऐ समापन किये ।