२३ जून ।
बिनोद ओझा/कपिलबस्तु ।
जिले के कृष्णनगर नगरपालिका और भारत के सटे हुए क्षेत्रों से भारी मात्रा में लकडी की तस्करी हो रही है । जिससे सम्बन्धित निकाय बेखबर सा प्रतीत हो रहा है । अगर स्थानीय लोगों की मानें तो इस बेखबरी की वजह बन के कर्मचारी और पुलिस प्रशासन की मिली भगत हैं ।
जैसा की आप तश्वीर में देख सकते हैं, कपिलबस्तु के पश्चिमी क्षेत्र कृष्णनगर के वार्ड नम्बर १२ के हथियागढ के रास्ते से लकडी आ रही थी जिसकी जानकारी कृष्णनगर नगरपालिका स्थित बेदमाऊ चौकी प्रभारी मिलने के बाद भी लकडी पुलिसवालो के हाथ नही लगी ।
लकडी तस्करी में बन कर्मचारी तथा पुलिस वालो को मिले होने की बात स्थानीय बताते हैं । हालांकि उन्होने इसका आधार नही बताया है । हथियागढ के लोगों का कहना है कि प्रतिदिन २, ३ बैल गाडी इस रास्ते से जाती है और ८ बजे से सुबह ४ बजे तक मित्र राष्ट्र भारत के बलरामपुर जिले के बेलभरिया से बैलगाडियों पर लकडीया आती हैं । श्रोत के मुताबिक एक पेड के बदले ५ हजार से १० हजार रुपए तक तस्कर देते हैं । इस तस्करी में बन के कर्मचारियों की मौजूदगी होने की पुख्ता जानकारी श्रोत ने दी है ।