नेपाल कपिलवस्तु से अयोध्या धाम पैदल यात्रपर दो महिला सहित तीन लोग प्रभु नगरी के निकट पहुंचते हुए

अंतर्राष्ट्रीय न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्युज टुडे / बस्ती भारत / उमेश मिश्रा

नेपाल के कपिलवस्तु जिले के दो महिलाओं सहित तीन लोग नेपाल से प्रभु श्री राम चन्द्र जी भगवान की नगरी अयोध्या धाम के लिए पैदल यात्री निकले थे । पर अब ओ लोग प्रभु श्री राम चन्द्र जी भगवान की नगरी अयोध्या धाम के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सामिल होने हेतु नेपाल के कपिलवस्तु जिले को सुद्धोधन गांव पालिका के भगवान दास यादव,पति पत्नी दो लोग और साथ मे नेपाल के ही कपिलवस्तु जिलेकी महिला कन्यावती उपाध्याय जो कि यसोद्धरा गांव पालिका की उपमेयर भी रह चुकी है ।

दोनो ब्यक्तित्व ही राजनीतिक क्षेत्र से जुडे है ।जो भगवान दास यादव जी है ओ कपिलवस्तु जिले के सुद्धोधन गाव पालिका के डा.सिके राउत नेतृत्व की जनमत पार्टी के गाव पालिका अध्यक्ष प्रतयाशी रहे है कुछ कम ही अन्तरालों से पराजित होगये थे ।

अभी भी ओ देश बिदेस मे समेत चर्चा होने वाली डा. सिके राउत नेतृत्व की जनमत पार्टी जो कि देश की राष्ट्रीय पार्टी के लिस्ट मे नाम समावेश करने मे सफल रहा,पहलेही चुनाव मे राष्ट्रीय पार्टी बनकर उभरने वाली पार्टी के केन्द्रीय सदस्य के लिस्ट मे भी भगवान दास जी का नाम समावेश है ।

नेपाल के युवा नेता यदव से बात चित के दौरान कुछ सवाल पुछे गये की आप को अयोध्या धाम से निमन्त्रण दिया गया है आने के लिए तो भगवान ने बताया कि प्रभु श्री राम हमारे बहनोई है और माता सीता हमारी बहेन है ।
अब आप ही बताईये की एक भाईको अपने बहेन,बहनोई के घर कार्यक्रम मे जाने के लिए निमन्त्रण की कोई अवश्यकता है ।

पुर्ब गाव पालिका उपाध्यक्ष कन्यावती उपाध्याय ने बताया की नेपाल भारत का सदियों से रोटी और बेटी का रिस्ता है । और जहा पर रोटी बेटी का रिस्ता होता है वहा एक दुसरे के यहा किसी भी कार्यक्रम मे जाने के लिए निमन्त्रण की कोई अवश्यकता ही नही है ।दोनो लोगो ने यही बताया है ।

ये टीम नेपाल से चलकर भारत उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे प्रबेश करने के दौरान खोज न्युज टुडे बस्ती के टीम से बत चीत के दौरान सारी बाते हुआ ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्