त्रिभुवन अन्तराष्टीय विमानस्थल में गुरुवार रोबोट का सेवा संचालन किया गया है । यह रोबोट यात्री को अभिवादन करेगा । साथ ही यहाँ सेट किये गये अनुसार सूचना टच स्क्रिन के द्वारा उपलब्ध करायेगा । यह रोबोट नेपाली, अंग्रेजी और चिनियाँ भाषा में सूचना प्रवाह करेगा ।
संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयनमन्त्री योगेश भट्टराई द्वारा गुरुवार को त्रिभुवन विमान स्थल में आयोजित एक कार्यक्रम में रोबोट सेवा का उद्घाटन किया है । गुरुवार का कार्यक्रम रोबोट द्वारा ही सन्चालन किया गया है ।
रोबोट सञ्चालन का उद्घाटन करते हुये मन्त्री भट्टराई ने बताया कि विमानस्थल प्रविधि मैत्री और आधुनिक बन रहा है । उन्होंने जानकारी दिया कि सेवा सुविधा के दृष्टिकोण से विमानस्थल को सेवा सहयोगी बनाने के लिये इस को रोबोट परीक्षण के रुप में रखा गया है ।
उन्होंने कार्यक्रम में जानकारी दिया कि प्रति रोबोट २० लाख रुपैया लागत लगा है ।
मन्त्रालय, नेपाल भ्रमण वर्ष सचिवालय, नेपाल पर्यटन बोर्ड और नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास में त्रिभुवन विमानस्थल का आगमन और प्रस्थान कक्ष में रोबोट सन्चालन किया गया है ।