किसानो के लिए ५७ करोड का राहत प्याकेज ला रहा प्रदेश नम्बर ५ का सरकार – खोज न्यूज टुडे
Saturday, April 20, 2024

किसानो के लिए ५७ करोड का राहत प्याकेज ला रहा प्रदेश नम्बर ५ का सरकार

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

बुटवल

लकडाउन के कारण बहत से किसानो ने फसल बजार मे नही पहुचा सके है  । इस लिए किसानो को बहुत क्षति का सामना करना पडा है । इन्ही किसानों को मध्ये नजर रखते हुए  प्रदेश  नंंबर ५ सरकार ने  ५७ करोड रुपया का राहत प्याकेज लाने की तैयारी कर रहा है ।
इसी के लिए भूमि व्यवस्था कृषि तथा सहकारी मन्त्रालय ने
लगत संकलन करने का  कार्य शुरू होने की जानकारी मन्त्री आरती पौडेल ने बतायी । मन्त्री पौडेल के अनुसार प्रतिकूल परिस्थिति मे दुग्ध उत्पादक, अण्डा, मुर्गी का बच्चा और मुर्गा लगायत के किसान सब से जादा माार ममे है ।तथा पहले चरण मे उन लोगो को देखते हुए सरकार ५७ करोड रुपये का राहत प्याकेज लाने कि तैयारी हो रहा है ।
राहत प्याकेज उत्पादन एवं क्षति के आधार पर  सीधा किसानों के पास पहुचाया जायेगा । साभार कान्तिपुरमा समाचार ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्