खोज न्युज टुडे, देशबन्धु यादव/परासी
नवलपरासी (पश्चिम) के सुस्ता गांव पालिका के आयोजन में चार दिवसीय ‘दुसरा सुस्ता विद्यालय स्तरीय खेलकुद तथा राष्ट्रपति रनिङ शिल्ड प्रतियोगिता’ राष्ट्रिय माध्यमिक विद्यालय सुस्ता गांव पालिका वार्ड नंबर ४ नर्सही में शुभारम्भ हुआ है ।
मुख्य अतिथी सुस्ता गांव पालिका के अध्यक्ष टेकनारायन उपाध्याय ने उद्घाटन करते हूए कहा की खेलकुद अनुशासन , स्वास्थ्य और पहचान का प्रतिक है ।
मुख्य अतिथी उपाध्याय ने शिक्षक और सहभागी खेलाडियों को संबोधित करते हूए कहा की शैक्षिक सुधार के लिए सुस्ता गांव पालिका ने शिक्षा के लिए सम्मान जनक बजेट विनियोजन किया गया है ।
इस मौके पर नर्सही हेवेन इंग्लिस बोर्डिङ स्कुल के संचालक कृष्ण सर्राफ, दिपेन्द्र आधारभूत विद्यालय के प्रधानाध्यापक काशीराम अर्याल, राष्ट्रिय माध्यमिक बिद्यालय छिबनी के प्रधानाध्यापक अर्जुन प्रसाद पाण्डे , शिक्षा समिति के सदस्य शैलेन्द्र शर्मा, शिक्षा शाखा के प्रमुख चन्द्र बहादुर ठाडा, सुस्ता गांव पालिका वार्ड नंबर के वार्ड नंबर ४ के वार्ड अध्यक्ष नीलबहादुर गुरुङ, जिल्ला खेलकुद बिकास समिती के अध्यक्ष रितमान कामु मगर, शैक्षिक व्यक्तित्व अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामशरण पाण्डे और सुस्ता गांव पालिका उपाध्यक्ष गीता चौधरी ने शुभकामना मन्तव्य व्यक्त किया।
पालिका अन्तर्गत के सामुदायिक , निजी और धार्मिक कुल ३८ विद्यालयों की सहभागिता होने की जानकारी राष्ट्रिय माध्यमिक विद्यालय नर्सही के प्रधानाध्यापक राजेश पाण्डे ने बताया।