३१ दिसम्बर (पुस १६ गते),
अनेक पाण्डे/कपिलबस्तु ।
आज कृष्णनगर—बहादुरगन्ज सडकखण्ड पर बस के ठोकर मारने से एक बृद्धा की मौत तथा एक युवक जख्मी हो गया है ।
बुटवल से कृष्णनगर के तरफ जा रहे लु१ख ६९०९ नम्बर के बस ने पैदलयात्री तारमती कोरी और सायकिल यात्री बिष्णु रैदास को कृष्णनगर ८ बहादुरगन्ज स्थित कृषि सामग्री संस्थान के सामने ठोकर मारा था । जिससे मौके पर ही बृद्धा की मौत हो जाने तथा जख्मि हुए युवक को ईलाज के लिए शिवराज अस्पताल बहादुरगन्ज भेज दिए जाने की जानकारी ईलाका प्रहरी कार्यालय बहादुरगन्ज ने दी है ।
बृद्धा कृष्णनगर ८ डेरवा की रहनेवाली ७० बर्षीय तारमती कोरी तथा युवक कृष्णनगर ५ डबरा निवासी २० बर्षीय बिष्णु रैदास होने तथा बस चालक तथा सहचालक फरार होने की जानकारी भी बहादुरगन्ज पुलिस ने दी है । हालांकि बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी होने की जानकारी पुलिस ने दी है ।