जलमोना के नाम हुआ पीएससी वालीबाल कप २०७५

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

२७ जनवरी (माघ १३ गते),

सतेन्द्र कुमार मिश्र/कपिलबस्तुु ।

जिले के कृृृष्णनगर नगरपालिका स्थित जलमोना लिटल एन्जल्स ईंगलिश बोर्डिंग स्कुल के प्रांगण में नगर स्तरीय वालीवाल तथा ५० मिटल दौड प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ है ।
निजी बिद्यालय समिति (प्राईवेट स्कुल कमिटी) कृष्णनगर ने शुक्रवार को छात्रों के वालीवाल तथा ५वीं कक्षा तक के छात्र—छात्राओं के ५० मिटर दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया था । जिसमें कृष्णनगर नगरपालिका के १० बिद्यालयों ने सहभागिता जतायी थी ।
सहभागी बिद्यालयों में कुल ५ बिद्यालयों ने वालीबाल खेल मे हिस्सेदारी जतायी थी । जिसमें देव आमोघ एकेडमी बनाम सहारा ई.बोर्डिंग स्कुल और जलमोना लिटल एन्जल्स बनाम गोरखनाथ एकेडमी के बीच मैच खेला गया था और लुम्बिनी गैलेक्सी बाई लेते हुए अपना स्थान सुरक्षित करने में सफल हुआ था ।
लीग मैच में अपने प्रतिस्पर्धीयों को शिकस्त देते हुए देव आमोघ और जलमोना ने अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था । अन्ततः अपने प्रतिस्पर्धीयों को परास्त करते हुए जलमोना लिटल एन्जल्स कृष्णनगर और लुम्बिनी गैलेक्सी बहादुरगन्ज फाइनल में पहुच गए । जलमोना लिटल एन्जल्स ने दोनो सेट अपने नाम करते हुए पीएससी वालीवाल कप को अपने नाम कर लिया ।
दौड प्रतियोगिता में कुल १० बिद्यालयो ने सहभागिता जतायी थी । जिसमें छात्र के ५०० मिटर दौड में देव आमोघ एकेडमी का छात्र गौतम रजक प्रथम, पार्वती तिलक के छात्र रानु चौधरी द्वितीय तथा जलमोना लिटल एन्जल्स के कालिब तामाङ तृतीय स्थान हासिल करने में सफल हुए थे ।
उसी तरह छात्राओं के ५०० मिटर दौड में जलमोना लिटल एन्जल्स की छात्रा दीपाली चौहान प्रथम, ब्राईट वे ईंगलिश बोर्डिङ स्कुल की सुमन गुप्ता द्वितिय तथा लुम्बिनी गैलेक्सी बहादुरगंज की रम्भा निगम तृतीय स्थान हासिल करने में सफल हुयी थी ।
वालीवाल खेल में जलमोना लिटल एन्जल्स के तरफ से सन्नी कसौधन के कप्तानी में रही टीम को पीएससी के अध्यक्ष परमात्मा प्रसाद चौधरी ने कप तथा प्रमाण से पुरष्कृत किया । उसी तरह रनरअप रही लुम्बिनी गैलेक्सी बहादुरगन्ज के टीम को भी रनरअप कप तथा प्रमाण पत्र से पुरष्कृत किए जाने की जानकारी पीएससी के गेम कोआर्डिनेटर अशोक कुमार गुप्ता ने दी है ।
कार्यक्रम में पीएससी से आबद्ध गोरखनाथ के प्रिन्सिपल तथा पीएससी प्रेसिडेन्ट परमात्मा प्रसाद चौधरी, लुम्बिनी गैलेक्सी के प्रिन्सिपल अशोक कुमार गुप्ता, जलमोना लिटल एन्जल्स के वाईस प्रिन्सिपल जीवन तामाङ, देव आमोघ के प्रिन्सिपल आशिष अग्रहरि, ब्राइट वे के प्रिन्सिपल आलोक ओझा, सहारा के प्रिन्सिपल गुफ्रान लगायत अन्य बिद्यालयों के प्रिन्सिपल तथा शिक्षकों की सक्रिय मौजूदगी रही थी ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्