खोज न्यूज टुडे / कपिलवस्तु , तौलिहवा :-
खुला सिमाओं का फायदा उठाकर राजश्व छली करके भारतीये खाद्यान्न लगायत के सामान तस्करी करके भारत से नेपाल लाते समय जिले के पुलिसकर्मियों ने बरामद कर कबजे मे लिया ।
पुलिस टीम ने भारत से नेपाल भंसार छलकर चोरी के रास्ते सामान लाते हुए तस्कर पुलिस को देखते ही समान छोड कर फरार हो गये । जिस मे सुट कपडा ८० मिटर , पैैंन्ट कपडा ४४ मिटर , चिनी २ कुंटल, तेल २३ लिटर , ग्यास चुल्हा ५ पीस , बिस्कुट ,सुर्ती,आशिकी ३४ पैकेट कुल अनुमानित १ लाख २५ हजार बराबर का अबैध सामान नियन्त्रण मे लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए सुठौली भंसार कार्यालय मे भेजे जाने की जानकारी एस. पी. नवराज अधिकारी ने दिया ।