खोज न्युज टुडे,आलोक अवध,कपिलवस्तु / २०७८ जेठ ३१
कोभिड महामारी के मार में पडे विपन्न,गरीवो, को अति आवश्यक परिवारो को सेवा ईन्टरनेशनल तथा हिन्दु स्वयंसेवक संघ के सहयोग से कपिलवस्तु जिले के मायादेवी गाउँपालिका वार्ड नं. ३ ,फुलिका अन्तर्गत विभिन्न गाव के जनता को राहत खाद्यान्न वितरण किया गया है ।
वार्ड के विभिन्न गावँ के सत्तर गरिव परिवारो को खाद्यान्नक्षके पैकेट जिसमें १० किलो चावल, १ किलो दाल, आधा लि. तेल,नमक, सोयाबीन लगायत खाद्य सामग्री का पैकिंग किया गया है ।
हिन्दु स्वयंसेवक संघ के कपिलवस्तु जिला संघ चालक बासुदेव चौधरी , सहजिला कार्यवाहक दिनेश कुमार चौधरी दिलिप, मायादेवी-३,फुलिका के वार्ड अध्यक्ष सुकदेक प्रसाद तिवारी द्वारा फुलिका के वार्ड कार्यालय में वितरण किया गया हैं ।
सेवा ईन्टरनेशनल और हिन्दु स्वयंसेवक संघ नेपाल के द्वारा विभिन्न जिले मे स्वास्थ सामग्री और खाद्यान्न बितरण किये जाने की जानकारी सेवा ईन्टरनेशनल और हिन्दु स्वयंसेवक संघ परिवार ने खोज न्यूज टुडे के सहकर्मी को दिया है ।