/ दैलेख
पांच बर्षीय बालिका का बलात्कार किये जाने के आरोप मे एक ब्यक्ति गिरफ्तार किया गया है । नारायण नगरपालिका ८ सिमडा स्थित ५ वर्षीये बालिका को बलात्कार करने के आरोप मे ३५ वर्षीय रामबहादुर बिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
घर मे कोई भी घरके ब्यक्ति ना होने पर बालिका के साथ जबर्दस्ती करणी करने के आरोप मे सो ब्यक्तति को जिला पुलिस कार्यालय दैलेख ने हिरासत मे लिए जाने की जानकारी दिया ।
पकडे गये ब्यक्ति को जिला अदालत दैलेख मे म्याद थप करा के अनुसंधान प्रक्रिया आगे बढाने हेतु पुलिस हिरासत मे रक्खे जाने की जानकारी भी दैलेख पुलिस ने दिया । आनलाईन स्रोत ।।