जेठ २३ गते,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
पश्चिम नवलपरासी के प्रतापपुर गावपालिका वार्ड नं.६ गुठी परसौनी में रहे आयुर्बेद औषधालय ने गुरुवार को वार्ड नं.९ के क्वारेन्टाइन में रहे लोगों को चवनप्रास और अश्वगन्धा बितरण किया है । क्वारेन्टाइन में रहे लोगों को तन्दुरुस्त रहने तथा रोग प्रतिरोधक शक्ति बढाने के उद्देश्य से चवनप्रास और अश्वगन्धा बितरण किए जाने की बात आयुर्बेद शाखा के प्रमुख दिनबन्धुु मिश्र ने बतायी है ।
आयुर्वेद औषधालय से उपलब्ध सामान को प्रतापपुर गावपालिका अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने त्रिभुवन कैम्म्पस में रहे क्वारेन्टाइन ब्यवस्थापन समिति को हस्तान्तरण किया था । उस वार्ड नं. ९ के त्रिभुवन कैम्पस में ६४ लोगों को वह सामान बितरण किए जाने की जानकारी मिश्र ने दी है । गावंपालिका के भीतर रहे हर वार्ड के क्वारेन्टाइन में रहे ११३ लोगों सामान बितरण करने की योजना होने की बात भी मिश्र ने कही है । सामान बितरण करने के तुरन्त बाद क्वारेन्टाइन के लोगों को योग कराया गया था ।
गुठी परसौनी आयुर्बेद औषधालय लम्बे समय से कई रोगों का निशुल्क उपचार करते आ रहा है । समय समय पर योगा, नि:शुल्क स्वास्थ शिविर तथा जनचेतनामुलक कार्यक्रम भी सन्चालन करते आने की जानकारी आयुर्बेद औषधालय ने दी है ।