कपिलवस्तु/कृष्णनगर
नेपाली पलेट गाडीयां भरतीय बजार बढनी मे रिपेयरिंग करवाते हुए दिखाई दिए ।
नेपाल के कुछ गाडी मालिकों से बात किया गया तो उनहोने खोज न्यूज टुडे से बताया की , भारतीय बजार बढनी के कुछ आटो पार्ट ब्यवसायी है जो ठेका लेकर गाडी बनाते है ।
वही गाडी हम नेपाल मे बनाते है तो महगा पडता है । जब खोज न्यूज ने पुछा कारण तो उहो ने बताया की बढनी मुडिला,डिहवा,भट्ठामोहला,एव नेपाल कृष्णनगर, सेमरा लगायत के लोग दिन भर बढनी बिभिन्न दुकानो से , ट्रक,जीप बस,कार,आटो रिक्शा, टेम्पो एवं मोटरसाइकिल लगायत के पार्ट की तस्करी करके तस्करों द्वारा नेपाल के ,कपिलवस्तु, दांग,रोल्पा, अर्घखाची जिलो के ब्यपारीयो को पहुचाये जाते है ,तो ओ सामान दुईगुना जादा लगता है । इस लिए हम सब बढनी बजार के दुकानदार से फोन मे बातचीत कर के काली लाते है ।
बार्डर पर भी कोई नही रोकता । गाडी मालिक ने बताया ।
ये न्यूज नेपाल भारत दोनो देशो के संबंधित निकायो तक पहुचे की नेपाल सरकार का राजश्व छली ना हो ।
इन सब पर रोक लगाना चाहिए । कि देश के आर्थिक मे बृद्धि हो ।और नेपाली गाडी मालिक भी उचित रेट पर गाडी बना सके और उन्हे वारन्टी और गारन्टी मिले । जनता और देश दोनो का बिकास हो नही तो महगी गाडी या बेचने से कोई मतलब नही । ये न्यूज नेपाल सरकार के आला अधिकारियों तक पहुंचे और तस्करों पर लगाम लगाया जाये।
ये