भारी वाहन चालकों को मिला टाईम कार्ड

प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

१ दिसम्बर (मंसिर १५ गते),

अजय मिश्र/कपिलवस्तु ।

कपिलवस्तु में पिछले समय की तुलना में बढ रहे सडक दुर्घटनाआें को मध्यनजर करते हुए कपिलबस्तु जिले के कृष्णनगर में चालकों को टाईम कार्ड बितरण किया गया है ।
जिले के कृष्णनगर में दुर्घटना न्यूनीकरण के उद्देश्य से शुक्रवार को टाईम कार्ड बितरण किया गया है । जिला ट्राफिक कार्यालय गोरुसिंगे के पुलिस इन्सपेक्टर बावुराजा पन्त ने कृष्णानगर में यात्री बाहक बस, ट्रक और माइक्रो बस के चालक को टाईम कार्ड वितरण किया है । उन्होने ट्राफिक नियम की जानकारी देते हुए चालकों को लापरवाही के सवारी साधन न चलाने का निर्देशन भी दिया ।
बितरण किए गए टाईम कार्ड में कृष्णनगर से चन्द्रौटा तक के लिए ३० मिनेट का समय दिया गया है । साथ ही हर युनिट पर चेक किया जाएगा । तय किए गए समय से पहले पहुचनेवाले सवारी साधन को ट्राफिक नियम का उलंघन किया हुआ माना जाएगा ।
टाइम कार्ड बितरण कार्यक्रम में कृष्णनगर के ट्राफिक ईन्चार्ज, जावेद आलम खां, मंगल अग्रवाल, समाजसेवी तथा पत्रकारों की मौजूदगी रहने की जानकारी ट्राफिक कार्यालय कृष्णानगर ने दी है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्