कपिलवस्तु / संवाददाता
कपिलवस्तु जिले मे बढता हुआ बैज्ञानिक डा.सिके राउत नेतृत्व की जनमत पार्टी का प्रभाव ।
कपिलवस्तु जिले के शिवराज नगरपालिका निवासी ईश्वर प्रसाद राउत जो कि जनता समाज बादी पार्टी बागमती प्रदेश के पुर्व महासचिव थे । राउत ने बताया की हम राजनीति का बहुत यात्रा तय किए पर राउत जी जैसे नेता हम नही देखे हम डा.सिके राउत जी का भिडियो देखे और उनके बिचारो को सुने हम को अच्छा लगा इस लिए हम पार्टी प्रबेश किए की ऐसे होनहार नेता के साथ काम करने का मौका मिला हम अपने आप को सौभाग्यशाली समते है ।
इसी क्रम में सुद्धोधन गावपालिका निवासी युवा नेता एडोकेट शैलेन्द्र हरिजन (वकील साहब) भी जनमत पार्टी मे प्रबेश किये है ।
युवा नेता हरिजन कपिलवस्तु जिले के दलित समुदाय लगायत अन्य समुदाय मे भी इन का कफी प्रभाव देखा गया है । नेता हरिजन कफी समय से बिभिन्न संघसंस्था मार्फत भी समाज सेवा किये हैं ।
नेता हरिजन ने बताया की हम बैज्ञानिक डा.सिके राउत के बातो से हम प्रभावित हुए और हम पेशा से वकील है और मुझे कम से कम एक ऐसे नेता के साथ कार्य करने का मौका मिला इस से बेहतर क्या हो सकता है ।
डा.सिके राउत जी एक ऐसे नेता है जो बिना स्वार्थ अपने जीवनको देश के लिए समर्पित कर दिए है । ऐसे त्यागी नेता के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला मै अपने आप को गौरवशाली समझता हुँ ।
कपिलवस्तु जिले मे ऐसे दो दिग्गज नेताओं का प्रबेश करना ही जिले मे काफी प्रभाव बढता हु दिखाई देने की जानकारी केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य योगेंद्र चौधरी ने दिया है ।