सरावल गाँवपालिका ने बांटा टनेल

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

फागुन ७ गते,
देशबन्धु यादव/नवलपरासी । जिले के सरावल गाँवपालिका ने सब्जी खेती करनेवाले ७५ किसानों को १०४ टनेल (वातानूकुलित प्लाष्टिक घर) बितरण किया है ।
लुम्बिनी प्रदेश सरकार मुख्यमन्त्री ग्रामीण बिकास कार्यक्रम के तहत किसानो के कम लागत में अधिक उत्पादन हेतु ५० फिसदी अनुदान में टनेल बितरण किए जाने की जानकारी गाँवपालिका के अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने दी है ।
टनेल बितरण कार्यक्रम सरावल गाँवपालिका के बित्तीय बर्ष २०७७÷०७८ का कार्यक्रम था । जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण बिकास कार्यक्रम की सहजकर्ता अमृता गैरे, प्रदेश सदस्य प्रहलाद पासी, धनेसरा भुसाल, हरित स्वयंसेवक सरावल के देशबन्धु यादव और कृषि शाखा सरावल के प्रमुख कुल्दिप नारायण मिश्र के साथ ही कृषि प्राबिधिक अर्जुन पौडेल एवं किसानों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही थी ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्