कृष्णनगर / खोज न्युज टुडे
पिछले काफी दिनो से नेपाल भारत लगायत बिभिन्न देशो के संचार माध्यमों द्वारा एवं बिभिन्न सामाजिक संजाल मार्फत आबिबाहित वर,बधु दोनो ,मजबूरी मे पडने के बाद अपने,अपने जीवन साथी की तलाश मे बिज्ञापन करवा रहे है ।
इसी क्रम मे नेपाल भारत सीमा से सटे कपिलवस्तु जिला के कृष्णनगर बजार के समीप भारत के सिद्धार्थनगर जिले का बढनी बजार मे अस्थायी रूप से रहने वाले एक रिटायर्ड इन्जीनियर ने खोज न्यूज टुडे को अपनी समस्या बताते हुए वधु की तलाश के लिए । अपना डिटेल्स दिए है । जिन का डिटेल्स नीचे बिस्तरीत रूप से दिया गया है । और वधु की तलाश करने वाले व्यक्ति का नीचे संपर्क नंबर भी दिया गया है ।इच्छुक वधु संपर्क कर सकती है ।
सादी करने हेतु इच्छुक बर की खोज न्युज टुडे के द्वारा खिचा गया फोटो ।।
भारत के रिटायर्ड इन्जीनियर 62 वर्षीय वर को सादी करने हेतु 35 से 50 वर्षीय वधु चाहिए : इच्छुक लडकियां एवं महिलाएं संपर्क करें, धर्म हिन्दु चाहिए ।
बिबाह करने हेतु तलाक सुधा महिला हो,बिधवा महिला हो, ,या आबिबाहित लडकी हो कोई भी हो ।
नाम :- जयकरन गौड ,उम्र (आयु) 62 साल ,पेशा रिटायर्ड इन्जीनियर ,मासिक पेन्शन (आय स्रोत) भारती 50000/नेपाली 80000रूपये ,मुल निवासी:- ग्राम कटरी पोस्ट:- तिलकपुर ,थाना- कप्तानगंज,जिला, बस्ती (उत्तर प्रदेश),वर्तमान निवासी :-जिला सिद्धार्थनगर नगरपंचायत बढनी बस स्टाप पचपेड़वा रोड शिवा के मकान में किराए पर रहता हूँ। सादी करने के लिए कोई भी लडकी,औरत,तलाक सुधा हो,बिधवा हो,या बच्चे ना होते हो,या एक लडका लडकी हो ओ भी सादी कर सकती है ।
लडकी हो,या औरत 35 से 50 बर्ष तक की उम्र होनी चाहिए।
मेरे साथ सादी करने के बाद , तीन महीने के अन्दर उस लडकी,या औरत को अपने सारे संपत्ति मे और नोकरी के पेन्सेन समेत मे सरकारी कानूनी रूप से उत्ताधिकारी बना देगें ।
अगर सादी की हुई लडकी या औरत मुझे बीच मे छोड़ कर जायेगी तो सारे संपत्ति मे और नोकरी के पेन्सेन समेत से कानूनी रुप से उत्ताधिकारी से हटा दिया जायेगा। क्षति पुर्ती के रुपमे एक रूपये भी नही दिया जायेगा ।
मै अपनी बची हुई जिन्दगी का सहारा बनाने के लिए सादी करना चाहता हूँ।
मेरे पहली पतनी से बच्चे है ओ सब सरकारी नौकरी करते है और अपना अलग घर भी बना चुके है । पतनी नही है । मेरे बच्चों को मेरे सादी करने मे कोई हस्तक्षेप नही है ।
सादी की हुई लडकी अगर मेरे गाव बस्ती मे चलकर रहना चाहती है तो रह सकती है ,मुझे कोई एतराज नही है । वैसे मै सादी के बाद बढनी मे ही घर बनाकर रहना चाहता हूँ और यही पर इन्जीनियरीगं से संबंधित बिजनेस करना चाहता हूँ।
इच्छुक लडकियां, या औरतें डायरेक्टर संपर्क कर सकती है । संपर्क नंबर नेपाली :-+977-9822971784, संपर्क नंबर इन्डियन :-+91-8188953076