काठमांडु/ खोज न्युज टुडे
नेपाल सरकार के पूर्व खानेपानी मंत्री एवं सांसद अब्दुल खान की लोकप्रियता को देखते हुए आज उन्हें उधोग,वाणिज्य तथा श्रम उपभोक्ता समिति का प्रचण्ड नेतृत्व की सरकार ने अध्यक्ष चुना है। इस बात को लेकर उनके ग्रह जिला बर्दिया के वासीयोंमे एवं पार्टी के नेताओं में खुशी का माहौल बना है। अब्दुल खान जनमत पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और मौजूदा सांसद हैं और प्रचंड नेतृत्व की सरकार को जनमत पार्टी ने समर्थन भी दे रखा हैं।
जनमत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ0 सी.के.रावत के सबसे करीबी भी माने जाते हैं। अध्यक्ष चुनने की बात आई तो केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री खान का नाम भेजे जाने की सिफारिश किए जाने की जनकारी जनमत पार्टीके केन्द्रीय सदस्य एवं कपिलवस्तु जिला के जिला ईन्चार्ज मनोज कुमार ओझा ने खोज न्युज टुडे को दिये है
चुनाव के दौरान उन्हें एक बड़ी नई जिम्मेदारी नेपाल सरकार में मिली है ।
पूर्व मंत्री अब्दुल खान को मिले बहुत सारी जिमेदारीया : केन्द्रीय सदस्य/जिला ईन्चार्ज ओझा
प्रतिक्रिया दिनुहोस्