दक्षिणी मिस्र में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में करीब 32 लोगों की मौत

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार विदेश

दक्षिणी मिस्र (Egypt) में शुक्रवार को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में करीब 32 लोगों की मौत हो गई है जबकि 66 लोग जख्‍मी हैं। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को दक्षिणी मिस्र में दो ट्रेनें टकरा जाने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा राजधानी काहिरा के दक्षिण में 365 किलोमीटर दूर सोहाग प्रांत के तहता शहर के नजदीक हुआ। राहत और बचाव कार्य जारी है।

समाचार एजेंसी रॉयटर ने रेल अधिकारियों के हवाले से बताया है कि यह हादसा मध्य मिस्र में उस समय हुआ, जब किसी ने एक ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई।
इसके चलते पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन इससे टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि दूसरी ट्रेन भी उसी दिशा में उसी ट्रैक पर आ रही थी। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्‍बे बेपटरी होकर पलट गए।

टक्‍कर के कारण ट्रेन के डिब्‍बों को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे की सामने आई तस्वीरों में दोनों ट्रेनों की कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ी दिखीं। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तहता शहर के करीब हुई इस रेल दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तेह अल-सीसी ने दुर्घटना के मारे गए लोगों के प्रति को शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति अब्देल फत्तेह अल-सीसी ने कहा है कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राष्ट्रपति अब्देल फत्तेह अल-सीसी ने प्रधानमंत्री मुस्तफा मैदौली को मंत्रियों के साथ दुर्घटना स्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं। मिस्र में वर्ष 2002 में सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। इसमें 360 लोगों की जान गई थी ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्