खोज न्यूज टुडे / धीरज काेरी / कपिलवस्तु , ११ बैशाख
कपिलवस्तु जिला के महाराजगन्ज नगरपालिका वडा नं. १ का वडा अध्यक्ष के नेतृत्व मे गरिब , विपन्न , मजदुर घरपरिवार को राहत वितरण करने का कार्य बुुुद्धवार सुुुहब ८ बजे से शुुुरू किया गया है ।
सभी पार्टी के प्रतिनिधियो सर्वदलीय बैठक मे पार्टी के प्रतिनिधि नेकपा के निजामुद्दीन खाँ , समाजवादी के अब्दुल माेतिम , राजपा के मनिराम अग्ररी और नेपाली कंग्रेस के निवर धुनिया समेत लोगो ने मिलकर तैयार किये गये नामावली के आधार पर राहत वितरण किये जाने की जानकारी वडा अध्यक्ष शिव प्रसाद बनिया ने दिया ।
वडा नं १ मे ३ सय २२ गरिब , मजदुर एवं विपन्न परिवार को चामल २५ किलो, दाल २ किलो, नुन १ किलो , सन फलावर (तेल) १ लिटर राहत सामाग्री वितरण किया गया है ।
अध्यक्ष बनिया के अनुसार महराजगन्ज नगरपालि के सभी वडा मे राहत वितरण करने के लिए ५/ ५ लाख रुपया दिया गया है कोई गरिब , विपन्न परिवार का नाम अगर भुल बस छुटगया है तो फिर नगरपालिका द्वारा निर्णय करके दिया जायेगा ।