कपिलवस्तु / कृष्णनगर :-
कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर नगरपालिका के लगभग वार्डों मे बने पीसीसी सडक एवं काले पात्रे सडक को गावंके कुछ लोगो ने सडक को खलिहान और घारीमे तबदील कर दिये है ।
गावं के सडको पर मशुरी,चना मटर लगायत के डाठ को सडक पर रखकर कब्जा जामाये हुए है । कुछ लोग तो सडक पर बैल,बकरी गाय ,डल्लफ टैक्टर आदि सामान रखकर सडक कब्जा किये है ।
पर अभी तक संंबन्धित निकाय का किसी ध्यान नही गया है और कष्णनगर वार्ड नं.१० बकौली गावं मे एक कार का बम्पर भी टुटगया है बम्पर टुटने से गाडी का १००००,रूपये का नुक्सान हुवा और यै घटना कोई और की नही बलकी उसी वार्ड के महिला सदस्य बिधावती कोहार के घर के सामने का है और इसके बारे मे महिला सदस्य से बात चित किया तो उन्होंने बताया की मेरपास खलिहान नही है बैल,बकरी बाधने का जगह नही है यै महिला सदस्य का जबाव रहा ।
महिला सदस्य कोहार से जब कहा गया की इस से पहले जब पीसीसी नही था तो खलिहान कहा रखती थी बैल,बकरी कहा रखती थी पर उन्होंने कोइ जबाब नही दिया ।
इस सिलसिले मे वार्ड अध्यक्ष हरिपाल चतुर्वेदी से फोन द्वारा बातचीत करने की कोसिस किया गया पर प्रबिधिक समस्या के कारण बात नही हो पाया ।
इस लिए खोज न्युज टुडे ने नगर प्रमुख रजत प्रताप शाह से बात चीत कर के सारी बातो से औगत कराया गया कि सडक अतिक्रमण और नेपाल के संबिधान अनुसार मठ मंदिर से २००मीटर के क्षेत्र मे मांश ,मदिरा बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु जानकारी खोज न्यूज टुडे द्वारा दिया गया है ।
देखना है की क्या नगरपालिका के नगर प्रमुख सक्रीय होकर इस कार्य को नियम पुर्बक करवा पाते है या नही ।
नगरपालिका के पीसीसी,सडक अतिक्रमण खाली करवाने, एवं मठ मंदिर के आसपास मांश, मदिरा बिक्री बितरण मे रोक लगाने हेतु ,खोन्टुस ने मेयर:शाह को औगत कराया देखना है…?
प्रतिक्रिया दिनुहोस्