खोज न्युज टुडे / काठमांडू :-
जनमत पार्टी द्वारा आयोजित स्थानीय जनप्रतिनिधि समन्वयक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसी कार्यक्रम मे लोग बिभिन्न पार्टी प्रत्याग कर के जनमत मे किये प्रबेश ।
देश के बिभिन्न जिले से बडे बडे दिग्गज नेताओ ,अभिनेताओ एवं राजनितिज्ञों ने दिन प्रतिदिन अन्य पार्टियों को छोड़कर केवल जनमत पार्टी मे प्रबेश कर रहे है ।
इस कार्यक्रम मे श्रावण १९ गते, काठमाण्डु मे पर्सा के प्रभावसाली ब्याक्तित्वो ने बिधिवत रुप से जनमत पार्टी मे प्रवेश किए हुए लोगो मे बिध्या प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष , होटल ब्यवसायी संघ ,पर्सा
से रास्वपा परित्याग कर जनमत मे साथ ही मदन यादव मधेस आन्दोलनके सक्रिय नेताओ मे थे ,मोती पटेल द्वरा राप्रपा परित्याग, मनोज सरार्फ सदस्य, होटेल ब्यवसयी संघ ,पर्सा , संजय बर्मा द्वारा रास्वपा परित्याग, डा. प्रकाश साह , सफाकत अन्सारी,संजय जैसवाल लगायत लोगों ने जनमत पार्टी मे प्रबेश किये नवप्रबेशी सभी लोगोंको पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्नीय डा.सीके राउत द्वारा सदस्यता देकर स्वागत समेत दिए जाने की जानकारी युवा नेता केन्द्रीय सदस्य एवं कपिलवस्तु जिला ईन्चार्ज मनोज कुमार ओझा ने जानकारी दिया ।