नेकपा एमाले के अध्यक्ष एवं प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने अपने पार्टी नेता तथा कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा हे कि पार्टी के भीतर गुटगत राजनीति स्वीकार्य नहीं है । उन्होंने यह भी कहा है कि अगर पार्टी नीति और निर्देशन विपरित गतिविधि की जाती हतो उसको कारवाही होगी । मदननगर बल्खु में बिहिबार पार्टी केन्द्रीय कार्यालय भवन को शिलान्यास करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री ओली ने कहा– ‘पार्टी को अनुशासित बनाना चाहिए, अनुशासनहिनता के साथ सम्झौता नहीं हो सकता । गुटगत गतिविधि को मान्यता नहीं दी जाएगी । अगर कोई करता है तो उसको कारवाही होगी ।’ पूर्व प्रधानमन्त्री द्वय माधव नेपाल और झलनाथ खनाल प्रति लक्षित करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है । प्रधानमन्त्री ओली ने नेपाल और खनाल द्वय को पार्टी में वापस होकर और अनुशासित होकर काम करने के लिए भी कहा है ।