गुटगत राजनीति स्वीकार्य नहीं है, अगर कोई करता है तो कारवाही की जाएगीः प्रधानमंत्री

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति राष्ट्रीय

कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री ओली ने कहा– ‘पार्टी को अनुशासित बनाना चाहिए, अनुशासनहिनता के साथ सम्झौता नहीं हो सकता । गुटगत गतिविधि को मान्यता नहीं दी जाएगी । अगर कोई करता है तो उसको कारवाही होगी ।’ पूर्व प्रधानमन्त्री द्वय माधव नेपाल और झलनाथ खनाल प्रति लक्षित करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है । प्रधानमन्त्री ओली ने नेपाल और खनाल द्वय को पार्टी में वापस होकर और अनुशासित होकर काम करने के लिए भी कहा है ।

इसीतरह आज से नेकपा एमाले केन्द्रीय पार्टी कार्यालय थापाथली में स्तान्तरण हो गया है । नयां पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी प्रधानमन्त्री ओली ने आज ही किया है । बल्खु स्थित पार्टी कार्यालय वि.सं. २०७२ साल की भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त होने के कारण पार्टी कार्यालय धुम्बाराही में स्थापना की गई थी । बताया गया है कि बल्खु में नयां भवन निर्माण ना होने तक अब पार्टी कार्यालय थापाथली में रहेगी । थापाथली स्थित पार्टी कार्यालय किराय में ली गई है ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्