सागर थापा /खोज न्यूज टुडे / काठमाडौं :-
काठमाडौं फागुन ९ सशस्त्र पुलिस ने संगठन से सम्बन्धित सूचना तथा जानकारी संगठन के कार्यक्षेत्र से संवन्धित के समाचारो तथा संगठन से सम्पादन होने वाले जनसरोकार के विषयो लगायत के विभिन्न सूचनाओ को प्रवाह करने के लिए सशस्त्र पुलिस के नायब महानिरीक्षक डिआईजी प्रविण कुमार श्रेष्ठ को प्रबक्ता का जिम्मेदारी बिभाग के द्वारा सौंपा गया है ।
सशस्त्र पुुुलिस नायव महानिरीक्षक डिआइजी श्रेष्ठ के मोबाइल नम्बर ९८५१२७२००७ मे सम्पर्क कर सकते है ।