२९ साल बाद रङभेद विरुद्ध काठमाडौं मे विशाल प्रदर्शन

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति राष्ट्रीय

खोज न्यूज टुडे / काठमाण्डौ , २०७६ मंसिर ७ गते :-

रङभेद विरुद्ध का छठवां एकता दिवस के अवसर पर काठमाडौं मे  विशाल प्रदर्शन जनमत पार्टी के द्वारा किया गया है ।

जनमत पार्टी के अध्यक्ष डा.सी.के. राउत के नेतृत्व मे काठमाडौं के कयी स्थानो मे झाँकी एवं रैली सहित भृकुटी मण्डप मे विशाल जन सभा किया गया है ।

काठमाडौं सहित मधेश के विभिन्न जिलो से हजारौ हजार के  संख्या मे  मधेशी, थारुहरु सहभागी हुये थे ।

रङगभेद विरुद्ध के सभा के अध्यक्षता स्वराज आन्दोलन के प्रथम सहिद राममनोहर यादवकी माताजी ने किया था , तथा प्रमुख अतिथि डा. सि. केे .राउत थेे ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गैरआवासीय मधेशी संघकसंघ के रार्ष्ट्रिय अध्यक्ष बशन्त कुशवाहा थे ।

सभा मे जनमत पार्टी के हर जिले से आये हुऐ शीर्ष नेतृत्वसहित मधेशी, थारू , मुस्लिम, आदिवासी जनजाति से संवन्धित सभी संघ संस्थाओ के प्रतिनिधियो की भी सहभागिता थी ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्